IND vs SA, Johannesburg Test: दूसरे टेस्ट में राहुल कप्तान, कौन कर रहा उप-कप्तानी, अय्यर को क्या हुआ?

कोहली के नहीं खेलने के बाद हनुमा विहारी की लगभग एक साल बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. विहारी भारत-ए टीम के साउथ अफ्रीकी दौरे में काफी प्रभावशाली थे, जहां उन्होंने तीन मुकाबलों में 227 रन बनाए थे.

Advertisement
Bumrah-Rahul (getty) Bumrah-Rahul (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • भारत और SA के बीच दूसरा टेस्ट आज से
  • बुमराह को मिली है उप-कप्तानी की जिम्मेदारी
  • श्रेयस अय्यर के भी पेट में तकलीफ

IND vs SA, Johannesburg Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी में उतरी है. नियमित कप्तान विराट कोहली पीठ दर्द के चलते इस मुकाबले में भाग नहीं ले रहे हैं. केएल राहुल के कप्तानी संभालने के बाद टीम प्रबंधन ने जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले के लिए उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा है.

Advertisement

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए उप कप्तान बनाया है. टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पेट में तकलीफ के कारण दूसरे टेस्ट के लिए चयन की दौड़ से बाहर हो गए हैं.'

अय्यर ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पदार्पण मुकाबले में शतक और अर्धशतक जड़ा था.

कोहली के संदर्भ में बीसीसीआई ने कहा कि यह सुपरस्टार बल्लेबाज आज सुबह (सोमवार) पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न से परेशान था. बीसीसीआई ने कहा, 'वह द वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. टेस्ट मैच के दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका ध्यान रखेगी.'

बुमराह को उप-कप्तानी का अनुभव नहीं

Advertisement

जसप्रीत बुमराह को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था. पिछले कुछ सालों में बुमराह का सभी प्रारूपों में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, ऐसे में वह उप-कप्तानी के लिए योग्य उम्मीदवार थे. बुमराह  पहले से ही बॉलिंग यूनिट के मुख्य गेंदबाज हैं. बुमराह ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट या आईपीएल में  कभी कप्तानी नहीं की है और न ही इससे पहले वह उप-कप्तान रहे.

... कोहली के बाहर होने से विहारी को मिला

कोहली के नहीं खेलने के बाद हनुमा विहारी की लगभग एक साल बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. विहारी भारत-ए टीम के साउथ अफ्रीकी दौरे में काफी प्रभावशाली थे, जहां उन्होंने तीन मुकाबलों में 227 रन बनाए थे. टीम के बॉलिंग अटैक में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन ऑलराउंडर की भूमिका में हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को अपनी योग्यता साबित करने का एक और मौका मिला है.

इसी बीच, विराट कोहली का सेंचुरियन टेस्ट नहीं खेलना भारतीय पक्ष के लिए एक बड़ा नुकसान है क्योंकि वह टीम में उनकी भूमिका एक बल्लेबाज से ज्यादा है और पिछले कुछ वर्षों में भारत को उन्होंने विदेशों में कई जीत दिलाई है. वैसे, मौजूदा टेस्ट मैच भारत के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि वांडरर्स की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद रहती है.

Advertisement

भारत की प्लेइंग इलेवन XI: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement