India Tour of South Africa: 'भारत के पास टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका', इस दिग्गज बॉलर का बयान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उसके घर में हराने के बाद भारतीय फैंस की निगाहें साउथ अफ्रीका में जारी टेस्ट सीरीज जीतने पर है. भारत ने दौरे का शानदार आगाज करते हुए सेंचुरियन टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त ले ली. अब भारत के पास साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.

Advertisement
Team india (getty) Team india (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • भारत और SA के बीच दूसरा टेस्ट सोमवार से
  • मुकाबला जीतते ही इतिहास रच देगी टीम इंडिया 

India Tour of South Africa: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उसके घर में हराने के बाद भारतीय फैंस की निगाहें साउथ अफ्रीका में जारी टेस्ट सीरीज जीतने पर है. टीम इंडिया ने दौरे का शानदार आगाज करते हुए सेंचुरियन टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त ले ली. अब सोमवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर भारत के पास साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज हथियाने का सुनहरा मौका है.

Advertisement

यह दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम अबतक टेस्ट मैचों में अजेय रही है. इस दूसरे मुकाबले से पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अहम बयान दिया है. नेहरा के मुताबिक साउथ अफ्रीका और भारत के बीच काफी गैप आ चुका है, ऐसे में भारत यहां पहली बार टेस्ट सीरीज जीत सकती है.

आशीष नेहरा ने क्रिकबज को दिए गए वीडियो इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुणवत्ता में व्यापक अंतर देखा. नेहरा का मानना है कि डिकॉक की भूमिका साउथ अफ्रीकी टीम में एक बल्लेबाज से ज्यादा थी. डिकॉक के रिटायरमेंट के बाद अब डीन एल्गर को कप्तानी में सपोर्ट करने के कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की आवश्यकता हो सकती है.

नेहरा ने कहा, 'भारत 2021 की तरह अपना काम जारी रखना चाहेगा. मुझे अब दोनों टीमों के बीच एक बड़ा अंतर दिखाई दे रहा है. साउथ अफ्रीका हाल में कुछ समस्याओं से गुजर रहा है और डिकॉक के रिटायरमेंट से उसकी चिंताएं बढ़ गई है. वह अनुभवी और टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी थे. डीन एल्गर चाहते हैं कि उनके आसपास सीनियर खिलाड़ी हों और डिकॉक का जाना एक चिंता का विषय है.'

Advertisement

आशीष नेहरा इस बात से भी खुश थे कि भारत ने विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के खराब प्रदर्शन के बावजूद पहला टेस्ट जीता. विराट कोहली ने दोनों पारियों में अच्छा खेला, लेकिन अपनी शुरुआत को बदल नहीं सके क्योंकि ऑफ स्टंप से बाहर जाने वाली गेंद से छेड़खानी करना उनके लिए आम बात है. चेतेश्वर पुजारा के लिए भी सेंचुरियन टेस्ट भूलने लायक था, जबकि अजिंक्य रहाणे बड़ा स्कोर नहीं बनाने के बावजूद काफी कॉन्फिडेंस में दिखाई दिए.

नेहरा ने बताया, 'इस समय साउथ अफ्रीका टीम में काफी उथल-पुथल मची है. यदि आप भारत को देखें तो जिस तरह से उन्होंने पहला टेस्ट मैच जीता है, चीजें अच्छी रही हैं. वे विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के मध्य क्रम में क्लिक नहीं करने के बावजूद बड़ी जीत हासिल करने में सफल रहे.'

 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement