India vs South Africa 2nd T20I Highlights: दूसरे टी20 में टीम इंडिया का सरेंडर... सिर्फ तिलक वर्मा ही चल पाए, साउथ अफ्रीका की जीत में डिकॉक-बार्टमैन बने स्टार

IND vs SA 2nd T20I: मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आयोजित हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्लिक नहीं कर पाई.

Advertisement
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच मुल्लांपुर में खेला गया. (Photo: AFP) भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच मुल्लांपुर में खेला गया. (Photo: AFP)

aajtak.in

  • मुल्लांपुर,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

India vs South Africa, 2nd T20I Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (11 दिसंबर) को मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मैच में भारत को 51 रनों से हार मिली. मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 19.1 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई.

Advertisement

भारत की ओर से तिलक वर्मा ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए. तिलक ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से ओटनील बार्टमैन ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 101 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की थी. वो मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था.

ऐसी रही टीम इंडिया की इनिंग्स
चेज में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल पाए और उनका विकेट लुंगी एनगिडी ने लिया. जबकि दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा (17 रन) को मार्को जानसेन ने पवेलियन रवाना किया. जानसेन ने फिर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (5 रन) को भी पवेलियन भेज दिया. सूर्या के आउट होने के समय भारत का स्कोर 32/3 था. यहां से अक्षर पटेल और तिलक वर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हुई. अक्षर ने 100 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए और उनका विकेट ओटनील बार्टमैन ने चटकाए.

Advertisement

तिलक वर्मा क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 27 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. तिलक को दूसरे छोर से साथ नहीं मिल रहा था. हार्दिक पंड्या से अच्छी बैटिंग की उम्मीद थी, लेकिन वो 23 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 20 रन बना सके. जितेश शर्मा (27 रन) आउट होने वाले छठे बैटर रहे, जिन्हें लुथो सिपाम्ला ने चलता किया. इसके बाद आठवें नंबर पर उतरे शिवम दुबे को ओटनील बार्टमैन ने सिर्फ 1 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. बार्टमैन ने इसके बाद अर्शदीप सिंह (4 रन) और वरुण चक्रवर्ती (0 रन) को भी पवेलियन भेजा. भारत का आखिरी विकेट तिलक वर्मा के रूप में गिरा, जो लुंगी एनगिडी का शिकार बने. तिलक ने 34 बॉल पर 62 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे.

साउथ अफ्रीका के लिए डिकॉक की शानदार पारी
मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 213 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिंक्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी. वरुण चक्रवर्ती ने हेंड्रिक्स (8 रन) को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. इसके बाद डिकॉक और मार्करम ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े. इस साझेदारी के दौरान डिकॉक ने सिर्फ 26 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की. उधर मार्करम (29 रन) बढ़िया स्टार्ट को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और उन्हें वरुण ने चलता किया.

Advertisement

ऐसा लग रहा था कि क्विंटन डिकॉक अपना शतक जड़ेंगे, लेकिन भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा की शानदार फील्डिंग के चलते वो रन आउट हुए. डिकॉक ने 7 चौके और पांच छक्के की मदद से 46 गेंदों पर 90 रन बनाए. डिकॉक के आउट होने के समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 156/3 था. इसके बाद साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट डेवाल्ड ब्रेविस (14 रन) के रूप में गिरा, जो अक्षर पटेल का शिकार बने.

यह भी पढ़ें: Wd,Wd,Wd,Wd... अर्शदीप सिंह की भटकी लेंथ-लाइन, टी20I में बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड

यहां से डेविड मिलर और डोनोवन फरेरा ने पांचवें विकेट के लिए 23 बॉल पर नाबाद 53 रनों की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. फरेरा ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 16 बॉल पर 30* रनों का योगदान दिया. जबकि मिलर ने 12 बॉल पर नाबाद 20 रन बनाए, जिसमें 2 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.

इस मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए. रीजा हेड्रिंक्स, जॉर्ज लिंडे और ओटनील बार्टमैन इस मुकाबले का हिस्सा बने. जबकि एनरिक नॉर्किया, ट्रिस्टन स्टब्स और केशव महाराज को रेस्ट दिया गया. वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.

Advertisement

दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, ओटनील बार्टमैन, लुथो सिपाम्ला और लुंगी एनगिडी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है. इस दौरान टीम इंडिया ने 5 और साउथ अफ्रीका ने 2 सीरीज जीतीं. जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही. देखा जाए तो भारतीय टीम को आखिरी बार अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 11वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है.

भारत vs साउथ अफ्रीका (हेड-टू-हेड)
कुल टी20I मैच: 33
भारत ने जीते: 19
साउथ अफ्रीका ने जीते: 13
बेनतीजा: 1

टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा,अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर.

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्किया और लुथो सिपामला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement