Asia Cup 2022, India vs Pakistan Live Cricket Score: टीम इंडिया इस बार पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि कोच राहुल द्रविड़ कोरोना नेगेटिव हो गए हैं और उन्होंने टीम को जॉइन कर लिया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण पहले से ही अंतरिम कोच के रूप में मौजूद हैं. ऐसे में भारतीय टीम को द्रविड़ के साथ अब लक्ष्मण के भी अनुभव का लाभ मिलेगा. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर भी एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
क्लिक कर पढ़ें: भारत के खिलाफ 'काली पट्टी' बांधकर खेलेगी पाकिस्तान टीम, जानिए क्या है बड़ी वजह
क्लिक कर पढ़ें: टीम इंडिया की जीत पक्की? टॉस बनेगा गेमचेंजर, ऐसे बढ़ेगी PAK की मुश्किल
बाबर आजम ही नहीं इन 5 प्लेयर्स से भी बचकर रहे टीम इंडिया, पाकिस्तान के लिए किया है कमाल
खिताब हो या मैच, एशिया कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान पर रहा दबदबा, जानिए रिकॉर्ड्स
कब और कहां देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान का मैच? जानिए पूरी डिटेल
'हम डरेंगे नहीं..', कप्तान रोहित शर्मा ने बता दिया PAK के खिलाफ जीत का फॉर्मूला
पाकिस्तान के खिलाफ मैच और एशिया कप के बाकी मुकाबलों के लिए भारतीय टीम ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. इसके कुछ फोटोज बीसीसीआई ने शेयर किए हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण पहले से ही अंतरिम कोच के रूप में मौजूद हैं. ऐसे में भारतीय टीम को द्रविड़ के साथ अब लक्ष्मण के भी अनुभव का लाभ मिलेगा. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर भी एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
टीम इंडिया इस बार पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि कोच राहुल द्रविड़ कोरोना नेगेटिव हो गए हैं और उन्होंने टीम को जॉइन कर लिया है.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले खुशखबरी, कोविड निगेटिव हुए राहुल द्रविड़ टीम इंडिया संग जुड़े
एशिया कप 2022 सीजन का दूसरा मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है.