IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, इंजर्ड हुआ ये खिलाड़ी, एजबेस्टन टेस्ट में खेलना तय नहीं

साई सुदर्शन बाहर होते हैं तो एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम को विकल्प खोजना होगा. अभिमन्यु ईश्वरन इस रेस में सबसे आगे हैं. अभिमन्यु ईश्वरन मूल रूप से एक ओपनर हैं, लेकिन वो तीसरी पोजीशन पर भी बैटिंग कर सकते हैं.

Advertisement
Sai Sudharsan (Photo-Getty Images)          Sai Sudharsan (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे मेजबान टीम ने बेन डकेट (149 रन) के शतक की बदौलत आराम से हासिल कर लिया. इस हार के चलते भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है.

Advertisement

एजबेस्टन टेस्ट से पहले शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है. युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन इंजर्ड हैं और उनका इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध है. लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन बल्लेबाज साई सुदर्शन को कंधे में चोट लग गई थी. हालांकि ज्यादातर रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चोट गंभीर नहीं है. फिर भी यह आशंका बनी हुई है कि वो इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: डेब्यू पारी में सिर्फ 4 गेंद खेल पाए साई सुदर्शन... 0 पर हुए OUT, भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

23 साल के साई सुदर्शन ने भारत की ओर से लीड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि डेब्यू मुकाबले में वो कुछ खास नहीं कर पाए. सुदर्शन पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हुए. जबकि दूसरी इनिंग्स में वो 30 रन बनाकर चलते बने. दोनों ही पारियों में सुदर्शन लेग-स्टम्प से बाहर की गेंदों पर आउट हुए. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें दोनों ही इनिंग्स में आउट किया.

Advertisement

सुदर्शन हुए बाहर, तो किसकी होगी एंट्री?

अगर साई सुदर्शन बाहर होते हैं तो एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम को विकल्प खोजना होगा. अभिमन्यु ईश्वरन इस रेस में सबसे आगे हैं. ईश्वरन मूल रूप से एक ओपनर हैं, लेकिन वो नंबर-3 पर भी बैटिंग कर सकते हैं. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने इंडिया-ए के लिए इसी पोजीशन पर बैटिंग की थी. ईश्वरन इस फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बैटर माने जाते हैं और उनके पास गेंदों को छोड़ने की काबिलियत है, जो इंग्लिश कंडीशन्स में सफल होने के लिए जरूरी होता है.

ध्रुव जुरेल भी एक ऑप्शन हैं. जुरेल ने भी इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. यदि जुरेल को सुदर्शन की जगह मौका मिलता है तो वह नंबर-6 पर खेल सकते हैं, जबकि करुण नायर को नंबर-3 पर भेजा जा सकता है. वॉशिंगटन सुंदर भी एक विकल्प हैं, जो टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: डेब्यू मैच में ही सामने आई साई सुदर्शन की ये कमजोरी, बेन स्टोक्स के बिछाए ट्रैप में फंसे, VIDEO

भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement