Ryan ten Doeschate on Bumrah: जसप्रीत बुमराह भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. चाहें वो गेंदबाजी कर रहे हैं या टीम से बाहर हों. वैसे इस सीरीज के बीच यह बात पहले ही तय थी कि वो 5 में से 3 टेस्ट ही खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी पीठ की चोट के बाद, ये फैसला उनकी पीठ की चोट को संभालने के लिए लिया गया था.
लेकिन जैसे-जैसे सीरीज निर्णायक मोड़ पर आई, खासकर ओवल टेस्ट से पहले... उम्मीदें जगीं कि बुमराह आखिरी मैच खेल सकते हैं. लेकिन वो इस मैच में भी नहीं खेले. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट ओवल में गुरुवार (31 जुलाई) से शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test Day 1 Highlights: ओवल टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त, भारतीय टीम का स्कोर 204/6, करुण नायर की फिफ्टी
पहले दिन के खेल के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रयान टेन डोशेट ने कहा कि बुमराह के खेलने के फैसले को लेकर बहुत बातें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बुमराह ने पहले ही कह दिया था कि वो तीन मैच खेलेंगे, और टीम मैनेजमेंट को तय करना था कि ये 3 टेस्ट कौन से थे. जो चीजें अभी बुमराह को लेकर हो रही हैं, वो एक 'कॉम्प्लेक्स इश्यू' है.
टेन डोशेट के मुताबिक, बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए ही ओवल टेस्ट में उन्हें नहीं खिलाया गया. हम उन्हें खिलाना तो चाहते थे, लेकिन साथ ही उनके शरीर की हालत का भी सम्मान (रेस्पेक्ट) करना होगा
बुमराह vs सिराज: इंग्लैंड के खिलाफ किसके ओवर ज्यादा?
बुमराह ने तीन मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट भी शामिल हैं. उन्होंने कुल 119 ओवर फेंके हैं, जो बताता है कि उन्होंने काफी मेहनत की है. टीम का उन पर कितना निर्भर होना है, ये इससे साफ होता है कि उन्होंने जितने ओवर फेंके हैं, वो सिराज से बस 19 ओवर कम हैं. जबकि सिराज चारों मैच खेले हैं.
बुमराह या स्टोक्स: इंग्लैंड सीरीज में किसके विकेट ज्यादा
बुमराह विकेट लेने के मामले में इस सीरीज में सिर्फ बेन स्टोक्स से पीछे हैं. इस दौरान पिचें सपाट रही हैं. भारत की उन पर निर्भरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने हर टेस्ट में लगभग 40 ओवर फेंके हैं.
aajtak.in