Ind vs Eng: दूसरे वनडे से पहले मुश्किल में इंग्लैंड, इन दो स्टार खिलाड़ियों का खेलना संदिग्ध

पुणे में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों की सीरीज में वह 0-1 से पिछड़ गई है. ऐसे में 26 मार्च को होने वाला दूसरा मैच उसके लिए अहम हो गया है.

Advertisement
फील्डिंग के दौरान मॉर्गन को लगी चोट फील्डिंग के दौरान मॉर्गन को लगी चोट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • मॉर्गन और सैम बिलिंग्स का दूसरे मैच में खेलना संदिग्ध
  • पहले वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए दोनों खिलाड़ी
  • तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 0-1 से पिछड़ी

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज हार चुकी इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुणे में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में उसे 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों की सीरीज में वह 0-1 से पिछड़ गई है. ऐसे में 26 मार्च को होने वाला दूसरा मैच उसके लिए अहम हो गया है.

Advertisement

इस बीच, सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन का खेलना संदिग्ध है. मॉर्गन के अलावा सैम बिलिंग्स के भी खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी पहले वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. दोनों को मैदान से बाहर जाना पड़ा था.

मॉर्गन की गैरमौजूदगी में जोस बटलर ने कप्तानी की थी. हालांकि मॉर्गन बल्लेबाजी करने उतरे थे. वह 30 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. मॉर्गन के अलावा बिलिंग्स भी प्रभाव नहीं छोड़ सके. वह 18 रन बनाकर आउट हुए. 

ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए हुई 135 रनों की साझेदारी के बावजूद इंग्लैंड को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 251 रनों पर ऑल आउट हो गई.

Advertisement

इंग्लैंड के लिए होगा बड़ा झटका

मैच के बाद मॉर्गन ने कहा कि वह 48 घंटे इंतजार करेंगे और उसके बाद खेलने का फैसला लेंगे. मॉर्गन अगर दूसरा वनडे नहीं खेलते हैं, तो ये इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका होगा. टीम पहला मैच हारकर पहले ही पिछड़ चुकी है और सीरीज में बने रहने के लिए उसका दूसरा मैच जीतना जरूरी है. पहले मैच में उसका मीडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा और ऐसे में अगर मॉर्गन नहीं खेलते हैं, तो ये इंग्लैंड के लिए बड़ा संकट हो सकता है.

इंग्लैंड अगर सीरीज 0-3 से हारती है, तो टीम इंडिया आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन पर आ जाएगी. हालांकि इसे लेकर मॉर्गन चिंतित नहीं हैं. उनका कहना है कि इस सीरीज से हम अपनी टी20 वर्ल्ड की तैयारियों को देख रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement