भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी (शुक्रवार) से रांची में खेला जाना है. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 एक दिन पहले ही घोषित कर दी है. खास बात यह है कि इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
स्पिनर रेहान अहमद की जगह मिस्ट्री स्पिनर शोएब बशीर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. वहीं मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन को भी प्लेइंग-11 में जगह मिली है. इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में भी दो विशेषज्ञ स्पिनर्स (हार्टले और बशीर) और दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों (एंडरसन और रोबिन्सन) के साथ उतर रहा है.
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.
कौन हैं ओली रोबिन्सन?
30 साल के ओली रोबिन्स दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैचों में 76 विकेट हासिल किए हैं. रोबिन्स पहली बार भारतीय धरती पर कोई टेस्ट मैच खेलेंगे. रोबिन्सन ने इससे पहले भारत के खिलाफ अपने घर में चार मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 21 विकेट हासिल किए थे. शोएब बशीर की बात करें तो वह पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर हैं. 20 साल के बशीर ने मौजूदा सीरीज के दौरान वाइजैग (विशाखापत्तनम) में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने चार विकेट लिए थे. बता दें कि बशीर का जन्म इंग्लैंड के ही समरसेट में हुआ था. मगर उनके माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं.
एंडरसन रच सकते हैं इतिहास
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 185 टेस्ट मैचों में अब तक 696 विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में वह 700 विकेट लेने के बेहद करीब हैं. जेम्स एंडरसन का यह सातवां भारत का दौरा है. एंडरसन ने भारत के खिलाफ 37 टेस्ट मैचों में 25.35 के एवरेज से 145 विकेट लिए हैं. एंडरसन ने इस दौरान छह बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके. एंडरसन ने 2012 की उस सीरीज में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां इंग्लैंड ने एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को 2-1 से हराया. उस सीरीज में एंडरसन ने 12 विकेट झटके थे.
भारत की प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय
रांची टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 का ऐलान अभी नहीं हुआ है. हालांकि भारतीय टीम में एक बदलाव होना तय हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया था, ऐसे में उनकी जगह मुकेश कुमार या आकाश दीप को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है.
रांची टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
aajtak.in