भारत और इंग्लैंड के बीच खेल जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन (13 जुलाई) भी मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली. चौथे दिन जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट किया, तो उन्होंने आक्रामक तरीके से जश्न मनाया. सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाज को घूरा. इस दौरान वो बल्लेबाज के बेहद करीब थे, इसके कारण दोनों के कंधे भी टकराए.
यह वाकया इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर में हुआ. उस ओवर में मोहम्मद सिराज की आखिरी गेंद पर बेन डकेट ने रैम्प शॉट खेलने की कोशिश की, जिसे भारतीय गेंदबाज ने पहले ही भांप लिया. मोहम्मद सिराज ने थोड़ी शॉर्ट बॉल फेंकी, जिसपर डकेट मिड-ऑन रीजन में खड़े फील्डर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे.
मोहम्मद सिराज विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए बेन डकेट के बहुत पास आ गए थे और इंग्लिश ओपनर भी भारतीय तेज गेंदबाज की तरफ बढ़े. इसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिली. उस विकेट के अंपायर सिराज से कुछ बात करते दिखे. संभवत: अंपायर उन्हें इस तरह के जश्न से बचने की सलाह दे रहे थे.
मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट के बाद ओली पोप को भी आउट किया. मैदानी अंपायर ने पोप को आउट नहीं दिया था, जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान शुभमन गिल को रिव्यू लेने के लिए मनाया. रिप्ले में दिखा कि गेंद पूरे तरीके से विकेट्स को हिट करती, ऐसे में मैदानी अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन (12 जुलाई) खेल खत्म होने से पहले हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. भारतीय कप्तान शुभमन गिल की इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्राउली से बहस हो गई थी. क्राउली समय काटने की रणनीति के साथ बैटिंग करने के लिए उतरे थे, ताकि इंग्लैंड को तीसरे दिन एक ओवर से ज्यादा की बल्लेबाजी नहीं करनी पड़े.
aajtak.in