IND vs ENG: कोच गंभीर के 'मास्टरस्ट्रोक' का इंग्लैंड ने निकाला तोड़, इस दिग्गज ने मेजबानों की चिंता घटाई

भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई यानी बुधवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस मैच में कई बदलाव कर सकती है. चर्चा है कि इस मैच में कोच गंभीर दो स्पिनर्स के साथ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सकते हैं. यानी कुलदीप यादव की एंट्री तय मानी जा रही है.

Advertisement
कप्तान शुभमन गिल के साथ कोच गौतम गंभीर. कप्तान शुभमन गिल के साथ कोच गौतम गंभीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई यानी बुधवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस मैच में कई बदलाव कर सकती है. चर्चा है कि इस मैच में कोच गंभीर दो स्पिनर्स के साथ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सकते हैं. यानी कुलदीप यादव की एंट्री तय मानी जा रही है. लेकिन टीम इंडिया के इस मास्टरस्ट्रोक से पहले ही इंग्लैंड ने इसका तोड़ निकाल लिया है. 

Advertisement

दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर मेजबान टीम के प्रैक्टिस के दौरान अचानक दौरा किया. इंग्लैंड को एजबेस्टन की पिच पर अली की जानकारी पर भरोसा है, जहां तीसरे दिन से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है.

मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल को मोईन अली के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. मोईन अली शीर्ष स्तर से संन्यास के बाद वह दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते हैं. वह आईपीएल 2025 का भी हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'अगर आप विकेट नहीं लेते तो...', दूसरे टेस्ट से पहले कुलदीप यादव ने किसपर साधा निशाना?

क्यों मोईन अली का होना टीम इंडिया के लिए चिंताजनक

दरअसल, मोईन अली काफी अनुभवी गेंदबाज रहे हैं. वो शोएब बशीर की स्पिन को दुरुस्त करने की कोशिश कर सकते हैं.जो कि लीड्स में खेले पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे. इसके अलावा मोईन अली इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रवींद्र जडेजा या फिर कुलदीप यादव की फिरकी से निपटने की तरकीब भी बता सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह समेत 3 खिलाड़ी OUT... एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल करेंगे बड़े बदलाव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

दरअसल, मोईन अली का भारत के खिलाफ अनुभव ज्यादा है. वो कई सालों से आईपीएल भी खेल रहे हैं. ऐसे में वो जडेजा-कुलदीप के साथ-साथ कई खिलाड़ियों की कमजोरी और मजबूती को बखूबी जानते और समझते हैं. ऐसे में उनकी सलाह टीम इंडिया को नुकसान और इंग्लैंड को फायदा पहुंचा सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement