भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स में शुरू हो रही है. इस सीरीज के जरिए शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अपनी नई पारी का आगाज करेंगे. भारतीय टीम ने आखिरी बार इंग्लिश जमीन पर टेस्ट सीरीज साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी. अब टीम इंडिया 18 साल के सूखे को भी खत्म करना चाहेगी.
अश्विन ने अपनी प्लेइंग 11 में इन्हें दी जगह
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, इस पर फैन्स की निगाहें हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लीड्स टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 चुनी है. अश्विन ने अपनी प्लेइंग-11 में अनुभवी केएल राहुल और बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर जगह दी है.
वहीं नंबर-3 पर रविचंद्रन अश्विन ने साई सुदर्शन को बैटिंग के लिए चुना है. सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है और लीड्स में यदि वो उतरते हैं तो उनका ये डेब्यू टेस्ट मैच होगा. हालांकि उपकप्तान ऋषभ पंत पहले ही बता चुके हैं कि नंबर-3 की स्थिति अभी साफ नहीं है, लेकिन पंत ने साफ कहा कि कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 और वो खुद नंबर-5 पर बैटिंग करेंगे.
वहीं नंबर 6 के लिए अश्विन का मानना है कि करुण नायर और इन-फॉर्म ध्रुव जुरेल के बीच टक्कर हो सकती है. हालांकि अश्विन ने करुण को इस मुकाबले के लिए जुरेल पर तवज्जो दी है. जबकि अश्विन ने नीतीश कुमार रेड्डी की जगह अपनी प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर को रखा है. अश्विन का मानना है कि भारत को एक अतिरिक्त पेस ऑप्शन की जरूरत पड़ सकती है, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद हुआ था.
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी प्लेइंग-11 में स्पिन ऑप्शन के तौर पर रवींद्र जडेजा को रखा है, जो अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं. वहीं चाइनामैन कुलदीप यादव को उन्होंने एकादश से बाहर रखा है. अश्विन ने स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी स्क्वॉड में हैं, लेकिन अश्विन ने उन्हें अपनी प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी है.
रविचंद्रन अश्विन का मनना है कि क्रिस वोक्स इंग्लैंड के लिए आगामी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो सकते हैं, बशर्ते वो सभी 5 मैच खेलें. वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ले सकते हैं क्योंकि अश्विन मानते हैं कि बुमराह सभी पांचों टेस्ट नहीं खेलेंगे. अश्विन ने कहा कि ऋषभ पंत आगामी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं. अश्विन का मानना है कि भले ही केएल राहुल इस दौड़ में हैं, लेकिन वो पंत को चुनेंगे क्योंकि यह विकेटकीपर बल्लेबाज केवल खुद की गलती से अपना विकेट फेंक सकता है.
लीडस् टेस्ट के लिए रविचंद्रन अश्विन की प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
aajtak.in