ICC गदा के साथ स्वदेश पहुंचे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, दो हफ्ते रहेंगे क्वारनटीन

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के शुरुआती सत्र के फाइनल में भारत को हराकर चैम्पियन बनीं न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को स्वदेश पहुंची. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से पुरस्कार में मिली गदा के साथ ऑकलैंड पहुंचने वाले क्रिकेटरों में कप्तान केन विलियमसन और कुछ अन्य खिलाड़ी मौजूद नहीं थे.

Advertisement
The triumphant New Zealand cricket team (Twitter @BLACKCAPS) The triumphant New Zealand cricket team (Twitter @BLACKCAPS)

aajtak.in

  • ऑकलैंड,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • भारत को हराकर चैम्पियन बनीं न्यूजीलैंड की टीम स्वदेश पहुंची
  • कप्तान विलियमसन इंग्लैंड में ही रुक गए, वह ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में खेलेंगे

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के शुरुआती सत्र के फाइनल में भारत को हराकर चैम्पियन बनीं न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को स्वदेश पहुंची. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से पुरस्कार में मिली गदा के साथ ऑकलैंड पहुंचने वाले क्रिकेटरों में कप्तान केन विलियमसन और कुछ अन्य खिलाड़ी मौजूद नहीं थे.

विलियमसन 21 जुलाई से शुरू होने वाले ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए इंग्लैंड में ही रुक गए. डेवोन कॉनवे (समरसेट), काइल जेमिसन (सरे) और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे (हैम्पशायर) ट्वेंटी-20 ब्लास्ट में खेलने के लिए इंग्लैंड में रुके हुए हैं.

Advertisement

ग्यारह क्रिकेटर और आठ सहयोगी स्टाफ सदस्य सिंगापुर के रास्ते ऑकलैंड पहुंचे. न्यूजीलैंड ने बुधवार को साउथैम्प्टन में भारत को आठ विकेट से हराकर पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीता था. इसके बाद आईसीसी ने उसे गदा देकर सम्मानित किया था.

बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ‘स्टफ डॉट सीओ डॉट एनजेड’ से कहा, ‘खिलाड़ी उत्साहित हैं. यह भावनाओं और उल्लास के मिश्रण की तरह है. उम्मीद है कि पृथकवास पूरी करने के बाद जब हम घर पहुंचेंगे तो भी उत्सव जारी रहेगा.’

कीवी (न्यूजीलैंड क्रिकेट) खिलाड़ी अब अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ने से पहले दो सप्ताह तक पृथकवास में रहेंगे.

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने भारत पर जीत को एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा, ‘यह हमारे सर्वश्रेष्ठ दिनों में से एक है। मुझे टीम और पूरे संगठन पर बहुत गर्व है.’

Advertisement

व्हाइट ने कहा कि बोर्ड की योजना खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए जल्द ही सम्मानित करने की है, लेकिन उन्होंने सड़कों पर परेड का आयोजन करने से इनकार कर दिया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement