ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को नई रैंकिंग जारी की गई है. वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी स्थिति मजबूत की है और वह नंबर-2 पर पहुंच गए हैं. नंबर एक पर अभी भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ही विराजमान हैं.
वनडे रैंकिंग की लिस्ट में टॉप-3 में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं तो तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में नहीं खेले थे, जबकि विराट कोहली ने दो अर्धशतक लगाए थे ऐसे में उनके प्वाइंट्स बढ़े हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में विराट कोहली
मैच- 3, रन- 116, औसत- 38.66, अर्धशतक- 2
आईसीसी की रैंकिंग के मुताबिक, बाबर आजम के 873 रेटिंग्स हैं, विराट कोहली 836 और रोहित शर्मा 801 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं. अगर वनडे में बॉलिंग की बात करें तो सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही टॉप 10 में शामिल हैं जो इकलौते भारतीय हैं, वह सातवें नंबर पर हैं.
वहीं, अगर टी-20 रैंकिंग की बात करें तो बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल, विराट कोहली टॉप 10 में शामिल हैं. राहुल 5वें नंबर पर और विराट कोहली दसवें नंबर पर हैं. जबकि टी-20 की बॉलिंग और ऑलराउंडर की टॉप 10 लिस्ट में एक भी भारतीय शामिल नहीं है.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शामिल नहीं हुए थे. ऐसे में अब वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में शामिल होंगे. रोहित शर्मा के पास यहां मौका होगा कि वह अपनी रेटिंग्स में सुधार करें.
aajtak.in