रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद कितनी मजबूत है भारतीय T20 टीम?

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में हुए आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है. दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के तीन बड़े दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. इससे एक ओर जहां भारतीय टी20 टीम को बड़ा झटका लगा, वहीं दूसरी ओ कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए रास्ता भी खुल गया है..

Advertisement
india vs zimbabwe t20 series india vs zimbabwe t20 series

अभिषेक कुमार थपलियाल

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीतकर विश्व चैम्पियन बन गई है. इस टूर्नामेंट की खास बात ये रही कि इसमें भारतीय टीम ने अजेय रहकर ये खिताब अपने नाम किया. वहीं, ये पल भारतीय क्रिकेट के लिए भावुक कर देने वाला भी रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2007 के बाद ये पहला मौका था, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. वहीं, इस खिताबी जीत के साथ ही भारतीय टीम के तीन बड़े दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

Advertisement

रोहित-विराट के जाने से कमजोर हो जाएगी टीम इंडिया?

इस बीच एक बड़ा सवाल कहीं न कहीं सभी के मन में ये है कि टी20 इंटरनेशनल से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद कहीं टीम इंडिया कमजोर तो नहीं हो जाएगी. क्योंकि एक साथ तीन बड़े दिग्गजों का संन्यास लेना टीम को परेशानी में डाल सकता है. अब टीम इंडिया की जिम्मेदारी नए खिलाड़ियों के कंधों पर होगी. भले ही युवा खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव नहीं है, लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का एक अच्छा अनुभव उनके पास जरूर है. वहीं, इनका मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी अब हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर होगी.


जिम्बाब्वे दौरे के पहले मैच में हारी युवा ब्रिगेड

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 5 टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां पहले ही मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम में अनुभव की खासा कमी दिखाई दी. मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के हाथों 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसमें भारतीय टीम 20 ओवरों में 116 रनों के लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर सकी और 19.5 ओवरों में मात्र 102 रनों पर ही सिमट गई.

Advertisement

हालांकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को 100 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी है. जिसमें अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया. मात्र 47 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ऐसे में ये देखना खास होगा कि ये युवा खिलाड़ी अपने आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे साबित कर पाते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि आने वाले दिनों में भारतीय टीम को कई बड़ी टीमों के खिलाफ सीरीज खेलनी है. हालांकि भारतीय टीम में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. वहीं, आईपीएल जैसी फ्रेंचाइजी लीग से खिलाड़ियों को अच्छा एक्सपोजर भी मिला है, जहां इन सभी खिलाड़ियों ने देश-विदेश के दिग्गज प्लेयर्स के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement