आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारतीय जमीन पर खेला जाना है. वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें भाग लेने वाली हैं. इसके लिए आठ टीमों ने पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली थी, वहीं बाकी दो टीमों का फैसला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए होना था जो अभी जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है.
इस वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए श्रीलंका ने भी भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. यानी बाकी के एक स्पॉट के लिए स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच मुकाबला है. वेस्टइंडीज, मेजबान जिम्बाब्वे जैसी टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह इस रेस से बाहर हो चुकी हैं.
दिलचस्प है स्कॉटलैंड-नीदरलैंड के लिए समीकरण
देखा जाए वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली आखिरी टीम का फैसला स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच 6 जुलाई को होने वाले मुकाबले के जरिए होगा. यदि स्कॉटलैंड अगर यह मैच जीत जाता है तो वह निश्चित रूप से क्वालिफाई कर लेगा. लेकिन हारने की स्थिति में भी स्कॉटलैंड क्वालिफाई कर सकता है, लेकिन ऐसी में हार का अंतर 30 रन से कम का होना चाहिए.
दूसरी ओर नीदरलैंड वर्ल्ड कप के लिए तभी क्वालिफाई कर पाएगा यदि वह 30 रनों से ज्यादा के मार्जिन से जीत हासिल करे या छह ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर ले. ऐसी स्थिति में नीदरलैंड नेट-रनरेट के मामले में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड से आगे निकलकर दूसरे स्थान पर पहुंच पाएगा. मुकाबला के रद्द होने की स्थिति में स्कॉटलैंड सात अंकों के साथ क्वालिफाई कर जाएगा.
सुपर-सिक्स में मौजूदा स्थिति (वर्ल्ड कप क्वालिफायर):
1. श्रीलंका (क्वालिफाई)- 4 मैच, 8 अंक, नेट रनरेट (+1.817)
2. स्कॉटलैंड- 4 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (+0.296)
3. जिम्बाब्वे (बाहर)- 5 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (-0.099)
4. नीदरलैंड- 4 मैच, 4 अंक, नेट रनरेट (-0.042)
5. वेस्टइंडीज (बाहर)- 3 मैच, 0 अंक, नेट रनरेट (-0.510)
6. ओमान (बाहर)- 4 मैच, 0 अंक, नेट रनरेट (-2.072)
बाकी मुकाबलों का शेड्यूल (वर्ल्ड कप क्वालिफायर):
5 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम ओमान, हरारे
6 जुलाई- स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड, बुलावायो
07 जुलाई- श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, हरारे
09 जुलाई- फाइनल मैच, हरारे
10 टीमों का वर्ल्ड कप क्वालिफायर दो स्टेज में खेला गया है. ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद छह टीमों ने सुपर-सिक्स के लिए क्वालिफाई किया. ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने सुपर-सिक्स जगह बनाई. वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान को यह उपलब्धि हासिल हुई थी. सुपर-सिक्स राउंड में सभी छह टीमों को तीन-तीन मैच खेलने थे. सुपर-सिक्स को लेकर भी एक पेंच रहा था.
वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा, इस टीम ने किया बाहर
जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल किया था, जिसके चलते वह चार प्वाइंट्स लेकर सुपर-सिक्स में पहुंचा. वहीं वेस्टइंडीज पर जीत के चलते नीदरलैंड दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में पहुंचा. दूसरे ग्रुप से श्रीलंका ने चार और स्कॉटलैंड ने दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में जगह बनाई. वेस्टइंडीज की टीम ने शून्य अंक के साथ आखिरी-6 में जगह बनाई थी. सुपर-सिक्स स्टेज में टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीम को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें से एक टीम श्रीलंका रहने वाली है.
aajtak.in