Hardik Pandya Fitness, IPL Team MI 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां वो दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद उसे अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. मगर इससे पहले ही टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
सूत्रों की मानें तो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे. पंड्या को वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लगी थी. जिस कारण वो बीच वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. हालांकि पंड्या IPL 2024 सीजन में खेल पाएंगे या नहीं इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
IPL में करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी
बताया गया है कि पंड्या अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. हालांकि अभी वो रिकवरी की राह पर हैं. बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. इसके बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलना है.
इसके बाद मार्च और मई के बीच IPL 2024 सीजन होगा. यदि चोट से ठीक हो गए तो हार्दिक पंड्या तब मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी भी करते नजर आएंगे. हाल ही में मुंबई फ्रेंचाइजी ने पंड्या को गुजरात टाइटंस (GT) से ट्रेड किया था और उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई टीम की कमान सौंपी गई.
सूर्या को सौंपी जा सकती है कप्तानी
हाल ही में खबर आई थी कि पंड्या IPL नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में यह खबर सुनते ही मुंबई फ्रेंचाइजी के मैनेजमेंट का सिरदर्द जरूर बढ़ गया होगा. मगर इसी बीच टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पंड्या अब फिट हो गए हैं. उनके टखने की चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है और वो रोज ट्रेनिंग कर रहे हैं. वो पूरी तरह से फिट हैं. इस रिपोर्ट में बताया था कि पंड्या IPL भी खेल सकेंगे.
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज 11 से 17 जनवरी के बीच होनी है. इसके लिए समय काफी कम बचा है. ऐसे में पंड्या की जगह अफगानिस्तान सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी जा सकती है. पंड्या की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सूर्या को ही सौंपी गई थी.
वर्ल्ड कप के दौरान लगी थी पंड्या को चोट
बता दें कि पंड्या को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. चोटिल होने की वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो गए. हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल में पंड्या ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए थे. जिसमें वो जिम में पसीना बहाते हुए और बेटे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे.
मुंबई के साथ 4 आईपीएल जीत चुके हार्दिक
हार्दिक पंड्या के करियर को संवारने में मुंबई इंडियंस का अहम रोल रहा है. मुंबई ने हार्दिक को 2015 में 10 लाख रुपये में खरीदा था. हार्दिक 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2021 तक हार्दिक मुंबई के साथ रहे थे.
फिर साल 2022 की मेगा नीलामी से पहले हार्दिक को मुंबई रिलीज कर दिया. उस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती थी. यही नहीं तब हार्दिक चोट से भी जूझ रहे थे, शायद इसी चलते मुंबई को ये फैसला लेना पड़ा था. मुंबई ने उस समय रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन करने का फैसला किया था.
aajtak.in