Hardik Pandya Number 1 All-rounder: हार्द‍िक पंड्या ने ICC T20 रैकिंग में बनाया कीर्त‍िमान, पहली बार क‍िसी भारतीय ने क‍िया ऐसा, बने नंबर 1 ऑलराउंडर

Hardik Pandya ICC Rankings: हार्द‍िक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की रैंक‍िग की नंबर 1 गद्दी पर कब्जा जमाया है. पंड्या ने पहली बार ICC रैंक‍िंग में ऐसा किया है. आख‍िर देखते हैं ICC की रैंक‍िंंग में और क्या बदलाव हुए हैं.

Advertisement
Hardik Pandya crowned top T20I all-rounder after T20 World Cup final heroics (Photo Credit: BCCI) Hardik Pandya crowned top T20I all-rounder after T20 World Cup final heroics (Photo Credit: BCCI)

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

Hardik Pandya ICC Rankings: हार्द‍िक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की रैंक‍िग में गदर काट दिया है. हार्द‍िक ने ऑलराउंडर की नंबर 1 गद्दी पर पहली बार कब्जा जमाया है. भारत के ऑलराउंडर पंड्या ने पहली बार ICC रैंक‍िंग में ऐसा किया है. 

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या के जोरदार प्रदर्शन की वजह से वह ICC पुरुष T20I रैंकिंग अपडेट में नंबर 1 रैंक वाले ऑलराउंडर बन गए हैं.  ICC की नई रैक‍िंग के बाद हार्दिक पंड्या ने दो पायदान की छलांग लगाई थी. हार्द‍िक अब श्रीलंका के स्टार वानिंदु हसरंगा के साथ टॉप रैंक वाले T20I ऑलराउंडर बन गए हैं. 

Advertisement

हार्द‍िक ने फाइनल में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच पलट दिया और भारत की साउथ अफ्रीका पर 7 रनों की जीत में अहम योगदान न‍िभाया. हार्द‍िक का टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद योगदार भी जोरदार था. इस वजह से वह इस कैटरगी में नंबर 1 पर पहुंचने वाले पहले भारतीय ख‍िलाड़ी बन गए हैं. 

हार्द‍िक ने फेंका था फाइनल ओवर 
हार्द‍िक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 20 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं 5 रन नाबाद भी बनाए. वहीं पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल आख‍िरी ओवर किया, जहां जीत के ल‍िए अफ्रीकी टीम को 16 रनों की जरूरत थी, पर पंड्या ने महज 8 रन दिए थे. 
पंड्या मैच जीतने के बाद भावुक हो गए और रोने लगे, उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

पंड्या के वर्ल्ड कप 2024 के आंकड़े  
पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 144 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 48 का रहा.  वहीं पंड्या ने इन 8 वर्ल्ड कप मैचों में 7.64 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते  हुए 11 विकेट  भी अपने नाम किए. 

हार्दिक का ऐसा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर

- हार्दिक ने न्यूयॉर्क में आयरलैंड के ख‍िलाफ 27 रन देकर 3 विकेट ल‍िए.
- पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में हार्दिक ने 7 रन बनाए. फिर 24 रन देकर 2 विकेट ल‍िए.
- अमेरिका के ख‍िलाफ न्यूयॉर्क में हार्दिक ने 2 विकेट चटकाए 
- हार्दिक ने अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ 32 रन रनों की पारी खेली
- हार्दिक ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ पहले तूफानी अंदाज में 50* रन बनाए, फिर एक विकेट लिया.
- ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ हार्दिक ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली
- हार्दिक ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 23 रन बनाए
- हार्दिक ने फाइनल में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए

जसप्रीत बुमराह की रैकिंग में भी सुधार 
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने 15 विकेटों के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार म‍िला. वह 12वीं रैकिंग पर आ गए हैं. यह  2020 के बाद से उनका सर्वोच्च प्रदर्शन है. 

Advertisement

टी20 ऑलराउंडर और बॉल‍िंग रैकिंग में हुआ ये बदलाव 
टी20आई ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 में कई बदलाव हुए हैं. मार्कस स्टोइनिस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन और लियाम लिविंगस्टोन एक स्थान ऊपर चढ़े हैं. वहीं मोहम्मद नबी चार स्थान पीछे खिसककर टॉप 5 से बाहर हो गए. पुरुषों की टी20आई गेंदबाजी रैंकिंग में, एनरिक नोर्किया सात स्थान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं 675 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर काबिज आदिल राशिद से पीछे रह गए. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement