Happy B'Day Rohit Sharma: रीतिका सजदेह को देखते ही क्लीन बोल्ड हो गए थे हिटमैन, बेहद रोमांटिक है रोहित शर्मा की लव स्टोरी

रोहित शर्मा 50 ओवरों के फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक (209, 264, 208*) जमा चुके हैं. वहीं, वनडे की सबसे बड़ी पारी (264 रन) खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रोहित के ही नाम है.

Advertisement
बेहद खास है रोहित शर्मा की लव स्टोरी. बेहद खास है रोहित शर्मा की लव स्टोरी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

अपनी तूफानी बल्लेबाजी, कप्तानी और सादगी से दुनियाभर में छाने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 38 साल के हो गए. अपनी कप्तानी में भारत को टी20 फॉर्मेट में विश्वविजेता का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. मैदान पर उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी का हर कोई कायल है. मैदान के बाहर भी रोहित शर्मा अपनी सादगी के लिए चर्चा में रहते हैं. रोहित शर्मा के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ बातें...

Advertisement

रोहित शर्मा 50 ओवरों के फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक (209, 264, 208*) जमा चुके हैं. वहीं, वनडे की सबसे बड़ी पारी (264 रन) खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रोहित के ही नाम है.

पहले बनना चाहते थे गेंदबाज

रोहित शर्मा पहले गेंदबाज बनना चाहते थे. वह ऑफ स्पिनर बनकर पिच पर बल्लेबाजों को भरमाना चाहते थे. लेकिन उनके कोच दिनेश लाड ने उनकी बल्लेबाजी प्रतिभा को पहले ही भांप लिया था. उन्होंने रोहित को बल्लेबाजी में हाथ आजमाने की सलाह दी. फिर क्या था यह बल्लेबाज 'हिटमैन' बनकर उभरा और अपनी करामाती पारियों से प्रशंसकों का दिल जीतता गया. 

बेहद खास है लव स्टोरी

रोहित और रीतिका सजदेह की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. रीतिका पहले रोहित की मैनेजर रहीं और अब उनकी हमसफर हैं. साथ ही, रोहित का नवंबर-दिसंबर महीनों से खास रिश्ता रहा है. आइए, रोहित के जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी रीतिका से जुड़ी लव स्टोरी पर नजर डालते हैं. 

Advertisement

....वो पहली मुलाकात 

रीतिका युवराज सिंह की राखी बहन भी हैं. 2008 में एक ब्रांड की शूटिंग के दौरान युवराज के जरिए रोहित और रीतिका की पहली मुलाकात हुई थी. रीतिका उस इवेंट को मैनेज कर रही थीं. इसके बाद रोहित और रीतिका के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदलने लगी. 

अनोखे अंदाज में किया प्रपोज 

छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रोहित ने अनोखे अंदाज में रीतिका को प्रपोज करने का फैसला किया. रोहित ने रीतिका को मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में घुटनों के बल बैठकर अंगूठी के साथ प्रपोज किया था. यह वही ग्रांउड था, जहां रोहित ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. रीतिका ने रोहित का 'प्रपोजल' स्वीकार कर लिया था. रोहित ने ट्वीट कर एंगेजमेंट की जानकारी दी थी. रोहित ने दोनों की साथ में फोटो शेयर करते हुए लिखा था- बेस्ट फ्रेंड से सोलमेट बने, इससे बेहतर और कुछ हो नहीं सकता. 

... और फिर लिये सात फेरे 

रोहित और रीतिका 13 दिसंबर, 2015 को शादी के बंधन में बंध गए. मुंबई के 'ताज लैंड्स' होटल में एक भव्य समारोह में शादी की रस्में अदा की गई. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की नामी-गिरामी हस्तियों ने इसमें भाग लिया था.

Advertisement

रोहित FACTS -

- रोहित शर्मा को जून 2007 में वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू (आयलरलैंड के खिलाफ) का मौका मिला. उसी साल सितंबर में उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल (टी-20 वर्ल्ड कप 2007, इंग्लैंड के खिलाफ) में भी पदार्पण किया.

- रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन मैच की सुबह वह चोटिल हो बैठे. और उन्हें डेब्यू के अगले मौके के लिए तीन साल तक इंतजार करन पड़ा था. आखिरकार उन्होंने नवंबर 2013 में टेस्ट पदार्पण (वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में) किया और पहले ही मैच शतक (177 रन) ठोक दिया. 

नवंबर-दिसंबर से है खास कनेक्शन

वनडे में रोहित के दोहरे शतकों का नवंबर-दिसंबर से खास कनेक्शन है. मजे की बात यह है कि इनमें से दो तो नवंबर महीने में रोहित के बल्ले से आए, जबकि उन्होंने अपने करियर की तीसरी डबल सेंचुरी दिसंबर में लगाई.

209 रन 2 नवंबर 2013, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (बेंगलुरु)
264 रन 13 नवंबर 2014, विरुद्ध श्रीलंका (कोलकाता)
208* रन 13 दिसंबर 2017 विरुद्ध श्रीलंका (मोहाली) 

टेस्ट करियर के शुरुआती तीनों शतक नवंबर में

इतना ही नहीं, रोहित के टेस्ट करियर के शुरुआती तीनों शतक नवंबर महीने में आए. जबकि रोहित ने छह में से आखिरी तीन टेस्ट शतक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अक्टूबर में बनाए.

Advertisement

- 177 रन- 7 नवंबर 2013, विरुद्ध वेस्टइंडीज (कोलकाता)
- 111* रन- 15 नवंबर 2013 विरुद्ध वेस्टइंडीज (मुंबई)
- 102* रन- 26 नवंबर 2017 विरुद्ध श्रीलंका (नागपुर)

दोनों बच्चों का जन्म भी इसी महीने में

शादी के तीन साल बाद 30 दिसंबर 2018 को रोहित शर्मा के घर बेटी ने जन्म लिया. वहीं, उनके बेटे का जन्म 15 नवंबर 2024 को हुआ. टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे 'हिटमैन' ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी-20 में 35 गेंदों में शतक (43 गेंदों में 118 रन) ठोक दिया था.

रोहित का अंतरराष्ट्रीय करियर

- रोहित शर्मा ने अब तक 273 वनडे में 48.77 की औसत से 11168 रन बनाए हैं. उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं. 
- रोहित के 67 टेस्ट मैचों में 40.58 की औसत से 4302 रन हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.
- 159 टी-20 इंटरनेशनल में 29.73 की औसत से उन्होंने 6868 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 शतक 32 अर्धशतक निकले हैं. हालांकि, रोहित शर्मा ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था.

गेंदबाजी में भी रोहित ने बनाए हैं रिकॉर्ड

आईपीएल में हैट्रिक लेने वालों में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. रोहित ने आईपीएल में कम ही गेंदबाजी की है. 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाम को हासिल किया था. उस सीजन में रोहित ने हैट्रिक सहित 11 विकेट चटकाए थे.

Advertisement

...आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार

रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने  2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताबी जीत हासिल की.रोहित ने 266 आईपीएल मैचों में 29.73 की औसत से 6868 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 45 अर्धशतक निकले हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement