Sai Sudharsan: 'मेरा फोकस अभी केवल IPL पर, इंग्लैंड दौरे के बारे में...', गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन का बयान चर्चा में

सर्रे के लिए खेलकर एक शतक जमा चुके 23 साल के साई सुदर्शन को भारत-ए टीम में चुना गया है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. वह टेस्ट टीम में चयन के भी दावेदार हैं.

Advertisement
Gujarat Titans' Sai Sudharsan (PTI) Gujarat Titans' Sai Sudharsan (PTI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह इंग्लैंड दौरे के लिए भारत-ए टीम में चयन से खुश हैं, लेकिन फिलहाल उनका पूरा फोकस आईपीएल क्वालिफायर और फाइनल पर टिका है.

सर्रे के लिए खेलकर एक शतक जमा चुके 23 साल के सुदर्शन को भारत-ए टीम में चुना गया है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. वह टेस्ट टीम में चयन के भी दावेदार हैं.

Advertisement

भारत-ए टीम इंग्लैंड में दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. पहला मैच 30 मई से कैंटरबरी में, जबकि दूसरा मुकाबला नॉर्थेम्पटन में 6 जून से खेला जाएगा. 13 जून से इंट्रा-स्क्वॉड मैच बेकेनहैम में खेला जाएगा. इसके बाद 20 जून से टीम इंडिया का दौरा शुरू हो जाएगा. 

सुदर्शन ने गुरुवार को कहा,‘मानसिक तौर पर पहले हमें आईपीएल पर फोकस करना है. एक बार वह खत्म हो जाए, फिर भारत-ए दौरे के बारे में सोचेंगे. लेकिन मुझे खुशी है कि यह मौका मिला और मुझे यकीन है कि प्रदर्शन अच्छा रहेगा.’

सुदर्शन अभी तक 13 मैचों में 638 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर काबिज है. उन्होंने कहा, ‘इस समय सबसे अहम शीर्ष दो में रहना है, ताकि हमें अतिरिक्त मौका (दूसरा क्वालिफायर खेलने का) मिल सके.’

उन्होंने कहा,‘फोकस उसी पर है. इन 13 मैचों में काफी कुछ सीखा है और कमियों पर मेहनत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम प्लेऑफ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement