GT vs MI, IPL 2025: एलिमिनेटर मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस की बढ़ी टेंशन... ये 2 स्टार खिलाड़ी चोटिल

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंजर्ड बताए जा रहे हैं.

Advertisement
Deepak Chahar (PTI Photo) Deepak Chahar (PTI Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनटेर मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 30 मई (शुक्रवार) को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इस मुकाबले की विजेता टीम को क्वालिफायर-2 में भाग लेने का मौका मिलेगा. वहीं हारने वाली टीम का मौजूदा सीजन में सफर खत्म हो जाएगा.

Advertisement

MI के ये दो खिलाड़ी अनफिट!

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंजर्ड बताए जा रहे हैं. दीपक चाहर और तिलक वर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इसमें तिलक वर्मा और दीपक चाहर लंगड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दीपक चाहर की जांघ पर भारी टेप लगी हुई थी.

मौजूदा सीजन में तिलक वर्मा का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. तिलक ने 14 मैचों में 30.44 की औसत से 274 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे. तिलक को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पिछले मैच में घुटने में चोट लगी थी. दूसरी ओर दीपक चाहर ने 14 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. वह जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई वाली तेज गेंदबाजी यूनिट का अहम हिस्सा रहे हैं.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इस मैच में मुंबई इंडियंस के फैन्स सूर्यकुमार यादव से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. सूर्यकुमार यादव मौजूदा सीजन में 640 रन बना चुके हैं. अगर वह विफल रहते हैं तो मुंबई की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाज जिस रन गति से रन जोड़ रहे हैं वह भी परेशानी का सबब है.

कप्तान हार्दिक पंड्या को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. मध्यक्रम में तिलक वर्मा का खराब प्रदर्शन भी मुंबई के लिए चिंता का सबब है. वैसे गेंदबाजी मुंबई की मजबूत कड़ी रही है. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों की अगुवाई में मुंबई के गेंदबाज विरोधी टीम को खूब परेशान कर रहे हैं.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन, चरिथ असलंका.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement