GT vs LSG IPL 2025: नंबर-1 गुजरात के सामने आज लखनऊ की बेदम चुनौती, ग‍िल-सुदर्शन-बटलर की त‍िकड़ी से कैसे न‍िपटेंगे पंत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 64वां मैच गुरुवार को टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. लखनऊ की टीम जहां इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है तो वहीं गुजरात अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी और टॉप पर फिनिश करना चाहेगी.

Advertisement
GT vs LSG Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी. GT vs LSG Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

IPL 2025, Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 64वां मैच गुरुवार को टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. लखनऊ की टीम जहां इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है तो वहीं गुजरात अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी और टॉप पर फिनिश करना चाहेगी. 

12 मैचों में 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर मौजूद गुजरात टाइटन्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स 17-17 अंकों के साथ नजदीकी चुनौती पेश कर रहे हैं, ऐसे में टॉप-2 की दौड़ अब भी पूरी तरह खुली हुई है.

Advertisement

गुजरात की टीम इस सीज़न में हर मोर्चे पर मजबूत नजर आई है. शीर्ष क्रम में बी साई सुदर्शन (617 रन, ऑरेंज कैप होल्डर), कप्तान शुभमन गिल (601 रन) और जोस बटलर (500 रन) शानदार फॉर्म में हैं और टीम की जीत की नींव इन्हीं बल्लेबाज़ों ने रखी है.

इस तिकड़ी ने मिलकर अब तक 16 अर्धशतक और एक शतक जमाया है और विपक्षी गेंदबाज़ों पर पूरी तरह हावी रहे हैं. हालांकि, इस मजबूत शीर्ष क्रम के कारण मध्य क्रम की ज्यादा परीक्षा नहीं हो पाई है.


गेंदबाज़ी में भी गुजरात ने दमदार प्रदर्शन किया है. प्रसिद्ध कृष्णा 21 विकेटों के साथ इस सीज़न के अग्रणी विकेट-टेकर हैं. गेंदबाज़ी को और धार देने के लिए टीम में कगिसो रबाडा की वापसी हुई है.

दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स का प्लेऑफ सपना सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के साथ टूट गया. कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इस समय लगातार चार हार के बाद गहरी मुश्किल में है.

Advertisement

ऋषभ पंत खुद बेहद खराब फॉर्म में हैं और मध्यक्रम से भी अपेक्षित योगदान नहीं मिला है.

जानें किसका पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में गुजरात और लखनऊ के बीच अबतक 6 मैच खेले गए हैं. इनमें से 4 मैच गुजरात टाइटन्स ने जीते हैं, जबकि 2 मैच में लखनऊ की जीत मिली है.

कुल मैच- 6
गुजरात ने जीते- 4
लखनऊ ने जीते- 2

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः साई सुदर्शन, शुभमन गिल, शेरफेन रदरफोर्ड, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज.

लखनऊ सुपर जाइंट्स संभावित प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह, शार्दुल ठाकुर.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement