Test Matches Abandoned Without A Ball Bowled: क्रिकेट इतिहास के ये 7 टेस्ट, जो बगैर बॉल डाले हुए खत्म... अब अफगान टीम पर संकट

ग्रेटर नोएडा में बारिश, गीली आउटफील्ड और खराब व्यवस्थाओं के कारण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट बगैर कोई बॉल डाले रद्द होने की कगार पर है. यदि ऐसा होता है, तो यह क्रिकेट इतिहास का 8वां ऐसा टेस्ट मैच होगा, जो बगैर कोई बॉल डाले रद्द होगा. इससे पहले 7 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जो बगैर कोई बॉल डाले रद्द हुए हैं.

Advertisement
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट बगैर कोई बॉल डाले रद्द होने की कगार पर है. (@AFP) अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट बगैर कोई बॉल डाले रद्द होने की कगार पर है. (@AFP)

श्रीबाबू गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Test Matches Abandoned Without A Ball Bowled: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला ग्रेटर नोएडा में 9 सितंबर से खेला जाना था. मगर बारिश, गीली आउटफील्ड और खराब व्यवस्थाओं के कारण शुरुआती 3 दिनों तक एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी. मैच में तीन दिनों के दौरान टॉस तक नहीं हो सका है.

अब इस मुकाबले पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. यदि बगैर कोई बॉल डाले यह मुकाबला रद्द होता है, तो इस मैच का नाम इतिहास में दर्ज होगा. यह क्रिकेट इतिहास का 8वां ऐसा टेस्ट मैच होगा, जो बगैर कोई बॉल डाले रद्द होगा.

Advertisement

इससे पहले 7 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जो बगैर कोई बॉल डाले रद्द हुए हैं. इस तरह का पहला मामला 1890 में सामने आया था, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड टेस्ट मैच रद्द हुआ था. जबकि इसी तरह आखिरी और 7वां टेस्ट मैच 1998 में रद्द हुआ था. आइए जानते हैं इन सभी 7 टेस्ट मैचों के बारे में...

क्रिकेट इतिहास में यह 7 मैच बगैर बॉल डाले रद्द हुए...

1. यह पहला वाकया 1890 में सामने आया था, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच रद्द हुआ था. यह मुकाबला ओल्ड ट्रेफर्ड में होना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो सका और बगैर कोई बॉल डाले मैच रद्द करना पड़ा. यह दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच था.

Advertisement

2. दूसरा मामला मामला 1938 में आया था, जब मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच होना था. मगर यह भी बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले को भी बगैर कोई बॉल डाले रद्द करना पड़ा था.

3. 1970–71 की एशेज सीरीज के दौरान भी एक मुकाबला बगैर कोई बॉल डाले रद्द करना पड़ा था. इस दौरान सीरीज का तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में होना था, लेकिन भयंकर बारिश के कारण पांचों दिन खेल नहीं हो सका. बारिश के अलावा भी अन्य कारणों से मैच रद्द करना पड़ गया था.

4. पाकिस्तान टीम ने फरवरी 1989 में न्यूजीलैंड दौरा किया था. तब सीरीज का पहला टेस्ट 3 फरवरी से डुनेडिन में होना था, लेकिन यहां भी बारिश विलेन बनी. शुरुआती तीन दिनों का खेल बारिश से धुलने के बाद मैच को बगैर कोई बॉल डाले ही रद्द कर दिया गया. मैच में टॉस भी नहीं हुआ था.

5. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मार्च 1990 में सीरीज हुई थी. इसी दौरान सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुयाना के जॉर्जटाउन में खेलना जाना था, लेकिन यह मैच भी इंद्रदेव के क्रोध की भेंट चढ़ गया. यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. मैच में टॉस तक नहीं हो सका था.

Advertisement

6. 1998 में जिम्बाब्वे टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी. तब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से फैसलाबाद में खेला जाना था, लेकिन लगातार पांच दिन की ऐसी झड़ी लगी कि मुकाबला बगैर कोई बॉल डाले ही रद्द करना पड़ा. 

7. 1998 में ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. उस दौरान सीरीज का आगाज 18 दिसंबर को डुनेडिन टेस्ट से होना था, लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया. शुरुआती तीन दिनों तक लगातार बारिश के कारण खेल नहीं हो सका. इसके बाद बगैर टॉस कराए ही यह मैच भी रद्द कर दिया गया. टेस्ट क्रिकेट में यह आखिरी मुकाबला था, जो बगैर कोई बॉल डाले रद्द करना पड़ा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement