क्रेजिकोवा ने जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, रूस की पावलिचेनकोवा को दी मात

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा ने रूस की अनस्ते​सिया पावलिचेनकोवा को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीत लिया है.

Advertisement
krejcikova wins french open krejcikova wins french open

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • बारबोरा क्रेजिकोवा ने फाइनल में अनस्ते​सिया पावलिचेनकोवा को हराया
  • बारबोरा क्रेजिकोवा ने 6-1, 2-6, 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा ने रूस की अनस्ते​सिया पावलिचेनकोवा को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीत लिया है. उन्होंने 6-1, 2-6, 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया. 

एकल वर्ग में बारबोरा का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. क्रेजिकोवा एकल वर्ग से पहले युगल वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं. उन्होंने 2018 में युगल वर्ग में फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था. वह इसी साल युगल वर्ग  ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थीं. 

Advertisement

क्रेजिकोवा रविवार को महिला युगल वर्ग के फाइनल में भी उतरेंगी.  वह अपनी जोड़ीदार हमवतन कैटरिना सिनियाकोवा के साथ पोलैंड की इगा स्वियातेक और अमेरिका की बैथेनी माटेक सैंड्स की जोड़ी को टक्कर देंगी. 

इससे पहले क्रेजिकोवा ने सेमीफाइनल में यूनान की 17वीं वरीय मारिया सकारी को 7-5, 4-6, 9-7 से हराया जबकि पावलिचेनकोवा ने स्लोवानिया की तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-3 से पराजित किया. ये दोनों खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं. 

जीत के बाद क्या कहा 

बारबोरा जीत से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा कि मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं- मेरे कोच, मेरे फिजियो, मेरे दोस्त और घर पर मौजूद हर इंसान का. मेरा परिवार, मेरी मां, मेरे पिता, मेरे भाई. खुशी को शब्दों में पिरोना मुश्किल है क्योंकि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि क्या हुआ है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मैं हकीकत में ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हूं. आज जो लोग यहां आएं हैं मैं उनका भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. यह काफी बड़ी समर्थन है. इस मुश्किल समय में और इस महामारी के दौरान आप लोगों को देखना अच्छा रहा. मैं बेहद खुश हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement