Justin Langer: इंग्लैंड का कोच बनने की तैयारी में जस्टिन लैंगर, लगातार हार से परेशान इंग्लिश टीम

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर इंग्लैंड के कोच पद के बार में भी विचार कर सकते हैं. इसी साल की शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड को एशेज में 4-0 से हराया था.

Advertisement
Justin Langer (Getty) Justin Langer (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • इंग्लैंड के कोच बनेंगे जस्टिन लेंगर!
  • लगातार हार से इंग्लैेंड का बुरा हाल

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ 2019 और 2021 मे एशेज जिता चुके कोच जस्टिन लेंगर अब इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं. लैंगर ने एशेज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया. खिलाड़ियों की सलाह पर उनका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) में इस मुद्दे पर जमकर बहस भी हुई थी, जिसमें कई पूर्व खिलाड़ियों ने नए कप्तान पैट कमिंस की जवाबदेही तय की थी. 

Advertisement

इंग्लैंड के कोच बनेंगे जस्टिन लेंगर!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच जस्टिन लैंगर इंग्लैंड की टीम का कोच बनने की तैयारियों में जुट गए हैं. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार लैंगर इंग्लैंड के कोच बनने के इच्छुक हैं. इस साल की शुरुआत में खेली गई एशेज सीरीज में इंग्लैंड की बुरी हार के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड की छुट्टी कर दी गई थी, जिसके बाद पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी पॉल कॉलिंगवुड टीम के अंतरिम कोच हैं. 

बतौर कोच जस्टिन लैंगर को 2018 में हुए सैंडपेपर विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का कायाकल्प करने का श्रेय दिया जाता है. उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज के साथ पिछले साल खेला गया टी-20 विश्व कप भी अपने नाम किया था. हालांकि ठीक इसके उलट इंग्लैंड की मौजूदा हालत काफी खराब नजर आ रही है. एशेज में हार के बाद भी इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज में भी टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है. 

Advertisement

इंग्लैंड की टीम टेस्ट चैम्पियनशिप में मौजूदा वक्त में आखिरी पायदान पर है. इंग्लैंड को इस साल घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने सीजन का आगाज करना है, उससे पहले इंग्लैंड एक नए कोच का चयन कर सकता है. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में बुरी हार का सामना करना पड़ा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement