Women's Test Match: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इकलौता एशेज टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पारी घोषित करने के साहसिक निर्णय ने चौथे एवं अंतिम दिन रोमांचक खेल की नींव रखी. इंग्लैंड की टीम भी रिकॉर्ड रन चेज का पीछा करने के करीब थी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी खेल के अंतिम ओवर में एक विकेट की दरकार थी.
लेकिन, केट क्रॉस ने आखिरी ओवर की छह गेंदों को सुरक्षात्मक तरीके से खेलकर मैच ड्रॉ करवा लिया. मुकाबले के ड्रॉ पर छूटने के बाद मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि महिला टेस्ट मैच में ज्यादा परिणाम हासिल करने के लिए पांच दिनों का टेस्ट मैच होना चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी एवं कमेंटेटर लिसा स्थालेकर ने ट्वीट किया, 'सबसे बड़ा टेस्ट मैच जिसमें शामिल होने के लिए मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं. अब कृपया 5 दिवसीय टेस्ट मैच किया जाए.'
इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से चर्चा की गई है, लेकिन महिला टेस्ट मैच अभी भी चार दिनों के ही खेले जाते हैं. पुरुषों के खेल की तरह पांच दिनों का महिला टेस्ट खेले जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, 'आईसीसी महिला क्रिकेट समिति को इस मुद्दे पर चर्चा करनी होती है.'
इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने इस इकलौते टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले इस विचार का समर्थन किया था, खासकर यह देखते हुए कि महिलाओं के टेस्ट मैच बहुत कम खेले जाते हैं. टीम की साथी केट क्रॉस ने कहा कि महिला क्रिकेटर्स लंबे मैचों के लिए शारीरिक चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट हैं.
क्रॉस ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब हम पांच दिनों के क्रिकेट के लिए तैयार हैं. यदि आप पांच दिन क्रिकेट खेलते हैं तो आपको शायद महिला टेस्ट मैचों से अधिक परिणाम प्राप्त होने जा रहे हैं, इसलिए शायद ऐसा कुछ होगा जिससे हम आगे बढ़ने पर विचार कर सकते हैं.'
aajtak.in