Eng Vs Nz: स्टैंड्स में बीयर पी रही थी महिला, गिलास में जा गिरी गेंद और फिर स्विंग बंद...

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट गई. यहां एक महिला बीयर पी रही थी और बॉल सीधा उसके गिलास में आकर गिरी.

Advertisement
England Vs New Zealand Test Match England Vs New Zealand Test Match

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट जारी
  • स्टैंड्स में बैठी महिला के गिलास में गिरी बॉल

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में गज़ब का रोमांच देखने को मिल रहा है. न्यूज़ीलैंड की टीम इस मैच में पहले बैटिंग कर रही है और उसका स्कोर 300 पार चला गया है. नॉटिंघम में हो रहे इस मैच में एक गजब का नज़ारा देखने को भी मिला. यहां बल्लेबाज ने ऐसा शॉट मारा कि बॉल सीधा स्टैंड्स में बैठी महिला के बीयर के पाइंट में जाकर गिरी. 

दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम ने 169 पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद टॉम ब्लंडल और डिरेल मिचेल के बीच में जबरदस्त पार्टनरशिप हुई. जब टीम का स्कोर 210 पर चार विकेट था, उस वक्त एक गजब का सीन देखने को मिला.  

Advertisement

इंग्लैंड के बॉलर जैक लीच की बॉल पर डिरेल मिचेल ने सिक्स मारा. बॉल सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी, लेकिन वहां पर एक महिला अपनी बीयर की पाइंट लेकर बैठी थी. बॉल सीधा उसमें ही जा गिरी. ये देखकर हर कोई हंसने लगा. 

इंग्लैंड के फील्डर भी इशारा कर अंपायर को बता रहे थे कि महिला जो बीयर पी रही थी, बॉल उसी के गिलास में जाकर गिरी है. इसके बाद जब बॉल वापस आई, तब अंपायर ने उसे तौलिये से साफ किया. लेकिन इसका इंग्लैंड को ज़बरदस्त घाटा हुआ. 

क्योंकि बॉल बीयर में जाने के बाद जो गिली हुई, तब उसे सूखा कर दिया गया था. लेकिन बॉल उसके बाद स्विंग नहीं हुई और अंपायर ने उसे बदलवाया भी नहीं. खास बात ये भी हुई कि इसके बाद न्यूजीलैंड का कोई विकेट भी नहीं गिरा. 

Advertisement

दिन का खेल खत्म होने के बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज डिवॉन कॉन्वे ने कहा कि हम भी हैरान थे कि किसी ने बॉल नहीं बदली, वो भी तब जब अभी कोविड के प्रोटोकॉल लागू हैं. दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 318/4 रहा. 


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement