भारत के खिलाफ जीतना है तो इंग्लैंड को सुधारनी होगी बल्लेबाजी: वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि अगर उनकी टीम ने बल्लेबाजी में सुधार नहीं किया, तो भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
माइकल वॉन माइकल वॉन

IANS / अमित रायकवार

  • लंदन ,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि अगर उनकी टीम ने बल्लेबाजी में सुधार नहीं किया, तो भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा. इंग्लैंड ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 22 रनों से जीत दर्ज की. भारत के खिलाफ इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत नौ नवंबर से करेगा.

Advertisement

इंग्लैंड को बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा
बीबीसी रेडियो-5 लाइव को दिए बयान में वॉन ने कहा, 'इंग्लिश टीम बांग्लादेश में जिस तरह खेल रही है, उस तरह भारत के खिलाफ खेली तो उसे 5-0 से हार का सामना करना पड़ सकता है.' वॉन ने इंग्लैंड के लिए 1999 से 2008 के बीच 82 टेस्ट मैच खेले थे और 51 मैचों में उन्होंने कप्तानी की थी. उन्होंने कहा कि इग्लैंड की सबसे बड़ी समस्या यही है कि उसने इस बात को अब तक तवज्जो नहीं दी है कि उसके सलामी बल्लेबाज कौन होंगे.

भारत दौरा आसान नहीं होगा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने कहा, 'इंग्लैंड इतने समय से तीन विकेट के नुकसान पर केवल 30 से 40 रन बनाता आया है. अगर भारत के खिलाफ भी उसका यही स्कोर रहा, तो उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा.' वॉन ने कहा, 'आप जीत का जश्न मना सकते हो, लेकिन इंग्लैंड अपने खेल में बेहतर सुधार को लेकर आश्वस्त रहे.'

Advertisement

'बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार लाना होगा'
बांग्लादेश के ख्रिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सोमवार को मिली जीत के बाद इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो क्रम में सुधार की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement