Bachchan Pandey: ड्वेन ब्रावो-डेविड वॉर्नर का अक्षय कुमार को ‘चैलेंज’, बच्चन पांडे के टाइटल ट्रैक पर किया डांस

आईपीएल में छाने वाले स्टार्स का जलवा सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है. ड्वेन ब्रावो और डेविड वॉर्नर अक्सर डांस करते रहते हैं, अब एक बार फिर उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म के गाने पर डांस किया है.

Advertisement
David Warner, Dwane Bravo David Warner, Dwane Bravo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • वॉर्नर-ब्रावो ने किया अक्षय के गाने पर डांस
  • बच्चन पांडे के टाइटल ट्रैक पर बनाई रील

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने वाला है और उससे पहले ही क्रिकेटर्स का सोशल मीडिया पर जलवा देखने को मिल रहा है. आईपीएल के बड़े स्टार्स में शामिल ड्वेन ब्रावो, डेविड वॉर्नर समेत कई लोग सोशल मीडिया पर रील्स बनाते रहते हैं. 

अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का टाइटल ट्रैक काफी सुर्खियों में है. वेस्टइंडीज़ के ड्वेन ब्रावो ने भी इसपर रील बनाई है. ड्वेन ब्रावो ‘बच्चन पांडे’ के ट्रैक पर डांस करते दिख रहे हैं. ड्वेन ब्रावो ने लिखा है कि वह अक्षय कुमार से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं. 
 

Advertisement

सिर्फ ड्वेन ब्रावो ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी इस टाइटल ट्रैक पर एक डांस रील बनाई है. डेविड वॉर्नर इस वक्त पाकिस्तान में हैं और टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा हैं. वॉर्नर ने पाकिस्तान से ही बच्चन पांडे के इस टाइटल ट्रैक पर रील बनाई है. 

 

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म Bachchan Pandey इसी महीने 18 मार्च को रिलीज़ हो रही है. अक्षय कुमार के गानों पर पहले भी क्रिकेट के कई सितारे इस तरह की रील बना चुके हैं. 

डेविड वॉर्नर और ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा के डायलॉग और गानों पर भी रील्स बनाई थीं, जो काफी फेमस हुई थीं. डेविड वॉर्नर इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे, जबकि ड्वेन ब्रावो को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement