'जब IPL में उसे किसी ने नहीं खरीदा तो...', स्टार प्लेयर के लिए इमोशनल हुए कार्तिक

कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि किस तरह करियर के दौरान उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया, यहां तक कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उमेश को किसी ने भी आईपीएल में नहीं खरीदा था.

Advertisement
उमेश यादव (फाइल फोटो) उमेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की हार भले ही हुई हो, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव के प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया था. कमेंटेटर और क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक क्रिकेट शो में उमेश यादव के करियर पर बात की है और बताया है कि किस तरह कई मौकों पर उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया है.

दिनेश कार्तिक यहां थोड़ा इमोशनल भी हुए, उन्होंने कहा कि उमेश यादव को लेकर आपको कई बातें समझनी होंगी. वह एक कोयले की खदान में काम करने वाले मज़दूर के बेटे हैं, उन्होंने पुलिस अकादमी में जाने की कोशिश की. लेकिन वह सफल नहीं हो सके, उसके बाद 2008 में वह विदर्भ के लिए तेज़ गेंदबाज़ी करने लगे और 2010 में टीम इंडिया में एंट्री पा ली.

Advertisement

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उमेश यादव ने तेज़ी से ऊचाइंयों को छुआ था, लेकिन उनका भी मुश्किल वक्त आया जो हर किसी का आता है. जब आपके पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे बॉलर हों तब आप तीसरे ऑप्शन ही बन जाते हैं, लेकिन उस बीच में ईशांत शर्मा भी थे. ऐसे में कई बार ईशांत-उमेश में से किसी एक का चुनाव करना पड़ता था.

उमेश यादव को लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा कि कई बार उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें सबसे ज्यादा बुरा तब लगा होगा जब आईपीएल में उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा था. हालांकि, बाद में उमेश यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा और वह सीजन में 16 विकेट भी झटक पाए.

आपको बता दें कि इंदौर टेस्ट में उमेश यादव ने 3 विकेट झटके थे. अगर उनके करियर की बात करें तो वह भारत के लिए अभी तक 55 टेस्ट खेल चुके हैं, इनमें उनके नाम 168 विकेट दर्ज हैं. उमेश यादव की औसत 29.79 की रही है, वह भारत के लिए 75 वनडे में 106 विकेट भी झटक चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement