IPL Mega Auction: टीम इंडिया के इन दो स्टार को रिटेन नहीं करेगी दिल्ली! प्लेयर का खुलासा

आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और हर टीम अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल में मेगा ऑक्शन को लेकर कई बातें कही हैं.

Advertisement
Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • आईपीएल में इस बार होना है मेगा ऑक्शन
  • अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति बताई

IPL Mega Auction: भारतीय टीम एक तरफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में व्यस्त है, अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज चल रही है और इसके ठीक बाद साउथ अफ्रीका का दौरा होना है. लेकिन इससे इतर अगले आईपीएल की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. टीम इंडिया के बड़े स्टार रविचंद्रन अश्विन ने इस बीच बड़ा खुलासा किया है. 

Advertisement

अपने यूट्यूब चैनल पर एक चर्चा के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगले सीजन के लिए उन्हें रिटेन करेगी. अश्विन ने कहा कि अगर उन्हें रिटेन किया जा रहा होता, तो अभी तक उन्हें पता लग जाता. 

इतना ही नहीं रविचंद्रन अश्विन ने संकेत दिए हैं कि श्रेयस अय्यर को भी दिल्ली कैपिटल्स मुश्किल ही रिटेन करेगी. हालांकि, श्रेयस अय्यर को लेकर पहले भी संकेत मिल रहे थे क्योंकि वह लीडरशिप के रोल में रहना चाहते हैं. 

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2021 से पहले चोटिल हो गए थे, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाया था. लेकिन जब ब्रेक के बाद श्रेयस अय्यर वापस लौटे, तब भी दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत को ही कप्तान बनाए रखा. 

माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम कप्तान ऋषभ पंत, ओपनर पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. 

Advertisement

आपको बता दें कि दिसंबर के आखिरी या जनवरी की शुरुआत में आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होना है. आईपीएल की पॉलिसी के अनुसार, हर टीम कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इनमें अधिकतम तीन खिलाड़ी भारतीय हो सकते हैं, जबकि दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं. कुल खिलाड़ियों की संख्या 4 ही होनी चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement