Ind Vs Nz, Deepak Chahar Batting: आखिरी ओवर में आया दीपक का तूफान, पवेलियन में बैठे रोहित ने किया सैल्यूट, Video

टीम इंडिया ने कोलकाता में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी जड़ी तो आखिरी ओवर्स में दीपक चाहर ने ताबड़तोड़ बैटिंग की.

Advertisement
Deepak Chahar, Rohit Sharma Deepak Chahar, Rohit Sharma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • दीपक चाहर ने बैटिंग में दिखाया दम
  • ... आखिरी ओवर में 19 रन बनाए

Ind Vs Nz, Deepak Chahar Batting: न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार फिफ्टी जड़ी, तो अंत में जब टीम इंडिया कुछ हदतक लड़खड़ाती दिख रही थी तब दीपक चाहर ने धमाल मचा दिया.  

दीपक चाहर ने भारतीय पारी के 20वें ओवर में 19 रन लूटे, इस दौरान उन्होंने एडम मिल्ने की बॉल पर दो चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया. दीपक चाहर ने अपनी छोटी-सी पारी में 8 बॉल खेलीं और 21 रन बना दिए. दीपक ने 2 चौके, 1 छक्का लगाया. 

Advertisement

दीपक चाहर की ये धुआंधार पारी के दम पर ही भारतीय टीम 184 के स्कोर तक पहुंच पाई थी. दीपक जब आखिरी ओवर में लंबे शॉट लगा रहे थे, तब पवेलियन में बैठे रोहित शर्मा ने उनके शॉट पर सैल्यूट किया. 

टीम इंडिया ने एक वक्त पर 140 रन पर ही 6 विकेट खो दिए थे, ऐसे में लग रहा था कि बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो सकता है. लेकिन दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने आखिरी में कमाल कर दिया. हर्षल पटेल ने भी 11 बॉल में 18 रन बनाए, उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. 

बता दें कि भारतीय टीम की ओर से कोलकाता में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. रोहित के साथ ओपनिंग करने आए ईशान किशन को भी अच्छी शुरुआत मिली और ईशान ने 29 रन बनाए. अंत में श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने भी तेजी से रन बनाने की कोशिश की. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement