पिछले दो साल में विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. इससे भारतीय फैंस काफी निराश हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय कप्तान पर बड़ा बयान दिया है. एक चैट शो में वॉर्नर ने कहा कि विराट कोहली ने अपने फेल होने का अधिकार भी हासिल किया है. वॉर्नर ने विराट के पुराने प्रदर्शन को देखते हुए यह बयान दिया है.
विराट नहीं लगा पा रहे शतक, बढ़ा इंतजार
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में निकला था, उसके बाद से वह अपने 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार कर रहे हैं. 2021 के टी-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले डेविड वॉर्नर ने कहा, 'जब आप जिस काम को करते हैं और उस काम को लेकर शानदार हैं तब आप अपना फेल होने का अधिकार भी हासिल कर लेते हैं और आपको फेल होने की भी अनुमति मिल जाती है.'
वॉर्नर को उम्मीद- जल्द वापसी करेंगे कोहली
डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ को भी विराट के साथ इसी लिस्ट में रखा. वॉर्नर ने कहा कि स्मिथ और कोहली जैसे खिलाड़ियों पर काफी दबाव रहता है. वॉर्नर ने साथ ही कहा, 'इन्हें फेल होने का अधिकार है क्योंकि इन्होंने अब तक शानदार खेल दिखाया है और जल्द ही दोनों खिलाड़ी अपने पुराने रंग में नजर आएंगे.'
स्मिथ का बल्ला भी पिछले कुछ समय से खामोश चल रहा है. एशेज सीरीज में उनके नाम 2 हाफ सेंचुरी हैं. स्मिथ ने अपना आखिरी टेस्ट शतक पिछले साल जनवरी में भारत के खिलाफ सिडनी में स्कोर किया था.
सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में भी डेविड वॉर्नर ने खुलकर बात की. वॉर्नर ने कहा कि हैदराबाद टीम ने जिस तरह को व्यवहार किया उससे उन्हें काफी दु:ख पहुंचा है वॉर्नर के लिए पिछला साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है.
aajtak.in