इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 49वें मैच में आज चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर पंजाब किंग्स से होनी है. प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म होने के बाद सीएसके पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
पांच बार की चैंपियन CSK के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम अब तक खेले 9 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीत पाई है और अंक तालिका में सबसे नीचे है. वहीं पंजाब किंग्स 9 में से 5 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है और यह मैच जीतकर प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी.
चेपॉक में शानदार रिकॉर्ड रखने वाली CSK इस बार घरेलू मैदान पर भी असफल रही है, जो टीम के लिए सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा है.
धोनी की कप्तानी में भी नहीं आया सुधार
गायकवाड़ के कोहनी की चोट के कारण बाहर होने के बाद कप्तानी फिर से महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में आई, लेकिन वे भी अब तक टीम को संयोजन में संतुलन नहीं दिला पाए हैं. खुद धोनी ने माना कि टीम बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में पावरप्ले के दौरान संघर्ष कर रही है. रचिन रवींद्र का प्रदर्शन अस्थिर रहा है, जडेजा, अश्विन और पथिराना जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी फार्म में नहीं हैं. वहीं विजय शंकर, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज़ अब तक निराश कर चुके हैं.
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवनः एमएस धोनी, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद,नूर अहमद, मथीशा पथिराना.
पंजाब किंग्स (PBKS) की संभावित प्लेइंग इलेवन: श्रेयस अय्यर (कप्तान),प्रियांश आर्य,प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस,यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार, मार्को यान्सन,जोश इंग्लिस.
हेड-टू-हेड आंकड़े (CSK vs PBKS):**
- कुल मैच: 31
- CSK ने जीते: 16
- PBKS ने जीते: 15
aajtak.in