कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया के खिलाफ मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कीरोन पोलार्ड के बल्ले का जलवा देखने को मिला. उन्होंने 41 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.
त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने खराब शुरुआत के बाद 7 विकेट पर 158 रन बनाए. कप्तान पोलार्ड ने 41 रनों की अपनी पारी में 6 चौका और 1 छक्का लगाया. सेंट लूसिया की टीम 7 विकेट पर 131 रन ही बना सकी. त्रिनबागो ने मुकाबला 27 रन से जीता.
इस मुकाबले में खराब अंपायरिंग भी देखने को मिली. त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान पोलार्ड उस पर अपना विरोध भी जताने से पीछे नहीं हटे. दरअसल नाइट राइडर्स की पारी के 19वें ओवर में कीरोन पोलार्ड और टिफ सीफर्ट क्रीज पर थे.
सेंट लूसिया के तेज गेंदबाज वहाब रियाज के ओवर की 5वीं गेंद से नाइट राइडर्स के दोनों बल्लेबाज नाखुश नजर आए. वहाब रियाज ने एक वाइड यॉर्कर फेंकी, मगर ये सीफर्ट से इतनी अधिक दूर थी कि वह पूरे स्ट्रैच के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच पाए. मगर अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया.
अंपायर के इस फैसले से बल्लेबाज नाखुश थे. नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े पोलार्ड ने इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध जताया. उन्होंने अंपायर से उनके फैसले पर कुछ बात की और फिर नॉन स्ट्राइकर के रूप में मिड विकेट पर जाकर खड़े हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
aajtak.in