Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा था. अश्विन 54 विकेट्स के साथ क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. इस अनुभवी गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में वापसी करते हुए 20-20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.
अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने रविचंद्रन अश्विन को साल 2021 का नंबर-वन गेंदबाज नामित किया है. अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए हॉग ने जो रूट को साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने कुल 1708 रन बनाकर वर्ष का समापन किया. टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रूट अब तीसरे स्थान पर आ चुके हैं.
हॉग ने कहा, 'जीतने के लिए स्पिन, अश्विन नंबर-1 हैं.' हॉग ने पाकिस्तानी गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली को क्रमशः दूसरे एवं तीसरे गेंदबाज के रूप में भी नामित किया. हॉग ने बताया, शाहीन अफरीदी और हसन अली ने क्रमशः 47 और 41 विकेट लिए थे. वे पाकिस्तान की गेंदबाजी का भार उठा रहे हैं, इसलिए आप उन दोनों को छोड़ नहीं सकते.'
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी पिछले साल तीनों प्रारूपों में शानदार रहे. टी20 विश्व कप 2021 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में शाहीन ने तीन विकेट लिए थे. वहीं हसन अली ने टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने साल की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार तरीके से की और फिर बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करके साल का अंत किया.
इसी बीच अश्विन ने सभी प्रारूपों में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत किया है. उन्होंने पिछले साल 15.93 की अविश्वसनीय औसत से 63 विकेट लेकर 2021 का समापन किया. सूची में अगला है जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों में 37 विकेट लिए.
टी20 इंटरनेशनल में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने के बाद अश्विन को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम के आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी वनडे टीम में शामिल किया गया है. इस ऑफ स्पिनर ने आखिरी बार 2017 में एकदिवसीय मैच खेला था.
अश्विन ने अब तक 111 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 32.91 की औसत से 150 विकेट लिए हैं. विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने और लाइन एवं लेंथ में बदलाव करके अहम मौकों पर विकेट लेने की आदत उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाती है. अश्विन अब वनडे सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.
aajtak.in