हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान टीम से भी हारी थी. भारतीय टीम के इस परफॉर्मेंस से BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली दुखी दिखे. उन्होंने कहा कि यह मैंने पिछले 4-5 साल में टीम इंडिया का सबसे खराब प्रदर्शन देखा है.
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी. उसने फाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. इस टूर्नामेंट के बाद सौरव गांगुली ने पहली बार टीम इंडिया के प्रदर्शन पर इतने विस्तार से बात की है.
2017 से 2019 के बीच टीम इंडिया काफी शानदार थी
सौरव गांगुली ने एक शो में कहा, ईमानदारी से कहूं तो 2017 से 2019 के बीच टीम इंडिया काफी शानदार थी. 2017 में टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ओवल के मैदान पर पाकिस्तान से हारी थी. तब मैं कमेंटेटर था. इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप में भी टीम शानदार थी. पूरे टूर्नामेंट में सभी को हराया, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गए थे. एक बुरा दिन दो महीनों की मेहनत पर पानी फेर देता है. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन रहा. मैं काफी दुखी हुआ. मैंने पिछले 4-5 साल में टीम का इतना खराब प्रदर्शन नहीं देखा.
टीम इंडिया ने अपनी क्षमता का 15% भी खेल नहीं दिखाया
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि मैं इस खराब प्रदर्शन की वजह तो नहीं जानता, लेकिन इतना बता सकता हूं कि वे वर्ल्ड कप में पूरी तरह खुलकर नहीं खेले. कई बार बड़े टूर्नामेंट ऐसा होता है कि आप पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल पाते हैं. जैसे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपनी क्षमता का 15% भी खेल नहीं दिखाया था. उम्मीद है कि टीम इंडिया इस खराब प्रदर्शन से सबक लेगी.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था
दरअसल, इस बार टी-20 वर्ल्ड कप भारत की ही मेजबानी में यूएई में खेला गया था. टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम थी. ग्रुप के 5 में से भारतीय टीम ने सिर्फ 3 ही मैच जीते थे और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था, जिसमें विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरे मैच में न्यूजीलैंड टीम ने भी करारी शिकस्त दी थी.
aajtak.in