एशेज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के साथ हादसा, बेटे संग बाइक से गिरे

एशेज़ सीरीज़ शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का एक्सीडेंट हो गया है. शेन वॉर्न एशेज़ की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं, हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है.

Advertisement
Shane Warne Shane Warne

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का हुआ एक्सीडेंट
  • बेटे संग बाइक पर सफर कर रहे थे वॉर्न

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न का एक्सीडेंट हो गया है. शेन वॉर्न अपने बेटे के साथ बाइक पर सफर कर रहे थे, जब मोटरसाइकिल स्लिप कर गई. 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, ये एक्सीडेंट 28 नवंबर 2021 को ही हुआ है. 52 साल के शेन वॉर्न को गंभीर चोट तो नहीं लगी है, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह काफी दर्द में हैं.

एक्सीडेंट के बाद शेन वॉर्न फुल बॉडी चेकअप के लिए अस्पताल भी गए. शेन वॉर्न ने एक्सीडेंट के बाद कहा कि वह पूरी तरह पस्त हैं और दर्द में हैं.  

हालांकि, माना जा रहा है कि शेन वॉर्न 8 दिसंबर से शुरू होने वाली एशेज़ सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे. शेन वॉर्न कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और 8 दिसंबर से गाबा में होने वाले पहले टेस्ट में भी शामिल होंगे. 

Advertisement

शेन वॉर्न का नाम ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े स्पिनर्स में शामिल है. शेन वॉर्न के नाम कुल 708 टेस्ट विकेट हैं, जबकि 293 वनडे विकेट भी हैं. शेन वॉर्न ने अपने करियर में 38 बार 5 विकेट लिए हैं. 

बता दें कि बहुचर्चित एशेज़ सीरीज़ की शुरुआत 8 दिसंबर से होने जा रही है. इस बार एशेज़ ऑस्ट्रेलिया में हो रही है, तमाम विवादों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को अपना कप्तान नियुक्त किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement