Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई थी. एडिलेड के एक पब में पार्टी के दौरान ज्यादा शराब पीने के कारण वर्ल्ड कप 2023 के हीरो रहे मैक्सवेल की हालत खराब हो गई थी. इसके बाद वो बेहोश तक हो गए थे. तब मैक्सवेल को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा था.
दरअसल, मैक्सवेल एडिलेड में एक मशहूर गोल्फ इवेंट में शामिल हुए थे. इसके बाद वो पब में पहुंचे थे. इसी पब में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का बैंड सिक्स एंड आउट भी परफॉर्म कर रहा था.
उठाने पर भी नहीं उठ रहे थे मैक्सवेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पब में पार्टी के दौरान मैक्सवेल ने कुछ ज्यादा ही पार्टी कर ली. इसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई. तब आनन-फानन में उन्हें रॉयल एडिलेड अस्पताल पहुंचाया गया. मगर अब सिडनी मार्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में इसका अपडेट आया है.
इसके मुताबिक, हरफनमौला मैक्सवेल शराब पीने के बाद इतने बेहोश हो गए थे कि उठाने पर भी नहीं उठ रहे थे. हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया कि मैक्सवेल बेहोश हो गए थे और रास्ते में ही होश में आ गए थे. यह घटना उस समय की है जब मैक्सवेल एक कॉन्सर्ट में थे.
अस्पताल जाते समय ही होश में आ गए थे
रिपोर्ट में कई सूत्रों के हवाले से कहा गया, 'शो के दौरान मैक्सवेल की भीड़ में कई लोगों के साथ तस्वीरें आईं. उसके बाद वह और उनके दोस्त स्टेज के पीछे जाकर शराब पीने और गाने लगे. फिर दूसरे दोस्त भी कमरे में आए. इसी दौरान मैक्सवेल बेहोश हो गए और उठाने पर भी नहीं उठे. फिर एम्बुलेंस से मैक्सवेल को अस्पताल ले जाया गया. मगर रास्ते में ही उन्हें होश आ गया था.' हालांकि उन्हें थोड़ी देर बार ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह अब टीम के साथ हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्सवेल ने तुरंत इस घटना की सूचना चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली को दी. इसके बाद मैक्सवेल के मैनेजर ने हाई परफोर्मेंस के हेड बेन ओलिवर को जानकारी दी. मैनेजर कहा, 'वह (मैक्सवेल) ठीक हैं. हालांकि वह बहुत शर्मिंदा हैं, लेकिन अब सब ठीक है. जॉर्ज बेली से बात हुई है, उन्होंने मैक्सवेल का हालचाल पूछा है.'
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस मामले में कहा कि हम सभी एडल्ट हैं. ऐसे में आप अपने फैसले खुद लेते हैं. जब यह घटना हुई तब मैक्सवेल टीम के साथ नहीं थे. वह एक निजी कार्यक्रम के लिए वहां गए थे. मगर आप जो भी फैसला लेते हैं, उसकी आपको जिम्मेदारी भी लेनी होगी.
वनडे सीरीज से मैक्सवेल को आराम दिया गया
बताया गया है कि मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ट्रेनिंग कैम्प में शामिल हो गए हैं. कंगारू टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. जबकि दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होगी, जिससे मैक्सवेल को वर्कलोड मैनेज के तहत आराम दिया गया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्लेट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, जेक फ्रेसर, लांस मोरिस, मैट शॉर्ट और एडम जम्पा.
aajtak.in