India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया को सता रहा इन 2 भारतीय बॉलर्स का डर, स्पेशल तैयारी में जुटा, VIDEO

भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा है. क्योंकि कंगारू टीम अक्टूबर 2004 के बाद से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

Advertisement
भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

India vs Australia Test Series: भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत दौरे पर आएगी और फिर दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा.

यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है. चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस समय भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल से काफी डर लग रहा है.

Advertisement

19 साल से भारत में सीरीज नहीं जीता ऑस्ट्रेलिया

यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी में एक स्पेशल पिच तैयार करवाई है. यह पिच ठीक भारतीय पिचों की तरह ही है, जहां स्पिनर्स को बेहद ज्यादा मदद मिलती है. इसी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेयर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बता दें कि 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अश्विन और अक्षर ने मिलकर 4 टेस्ट मैचों में कुल 59 विकेट हासिल किये थे. यही रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी डरा रहा है. दूसरी सबसे बड़ी बात है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा है. क्योंकि कंगारू टीम अक्टूबर 2004 के बाद से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. तब से अब तक भारतीय टीम ने लगातार 4 टेस्ट सीरीज में हराया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement