Ashes 2021, Eng Vs Aus: एशेज़ सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर मजबूत पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 82 रनों की बढ़त हासिल की थी, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी फिर लड़खड़ा गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 31/4 हो गया था.
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 22 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने कमाल किया और दो-दो विकेट निकाले. इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान और जैक लीच तो जीरो पर ही आउट हो गए. जबकि दोनों ओपनर भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए.
खेल खत्म होने तक कप्तान जो रूट 12 और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी 51 रनों की बढ़त बनाए हुए है.
बता दें कि तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को खेल देरी से शुरू हुआ, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 82 रनों की बढ़त बना ली. दरअसल, इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के कारण मैच शुरू होने में देर हो गई थी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा कि मौजूदा कार्यक्रम में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है, जिसके तहत जनवरी में सिडनी और होबार्ट में अगले दो टेस्ट खेले जाने हैं.उन्होंने कहा, ‘हमें शांत रहने की जरूरत है. चिकित्सा सलाह और प्रोटोकॉल का पालन करते रहना जरूरी है.’
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 61 रन से आगे खेलते हुए चाय तक छह विकेट पर 200 रन बना लिए, और इसके बाद पूरी टीम 267 रनों पर सिमट गई. हालांकि उसे पहली पारी में 82 रनों की बढ़त मिल गई है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे.
aajtak.in