Ashes 2021, Usman Khawaja: शतक लगाकर इस कंगारू बल्लेबाज ने की जोरदार वापसी, ढाई साल बाद दिखा जलवा

चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़कर जोरदार वापसी की है. 35 साल के ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में शतकीय प्रहार किया. 

Advertisement
Usman Khawaza (Getty) Usman Khawaza (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • उस्मान ख्वाजा ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक
  • स्मिथ के साथ की 115 रनों की साझेदारी

चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़कर जोरदार वापसी की है. 35 साल के ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में शतकीय प्रहार किया. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से काफी देर तक रुका रहा था. उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ (67) ने 115 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार हो गया.

Advertisement

चौथे टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 46 ओवरों का ही खेल हो पाया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट खोकर 126 रन बना लिए थे. दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ की साझेदारी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने तोड़ा. ढाई साल बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेल रहे ख्वाजा ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी साझेदारियां करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां शतक जड़ दिया. ख्वाजा 137 रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 416/8 के स्कोर पर घोषित कर दी.

ट्रेविस हेड की जगह मिला मौका

बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट 2019 में लीड्स में खेले गए ऐतिहासिक एशेज टेस्ट में खेला था. जिसके बाद वह 2 साल लगातार टीम से बाहर रहे. ख्वाजा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें ट्रेविस हेड के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. 2019 में टीम से बाहर होने से पहले भी ख्वाजा ने शानदार बल्लबाजी की थी. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा का शतक काफी अहम साबित हो सकता है. इंग्लैंड के बल्लेबाज अभी तक पूरी तरह से नाकाम नजर आए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement