Afghanistan T20 World cup 2024 Semi-final: बड़े-बड़े तुर्रम खां को किया फुस्स... चमत्कार से कम नहीं अफगान टीम का सेमीफाइनल तक का सफर

Afghanistan Vs Bangladesh: अफगान‍िस्तान की क्रिकेट टीम 2010 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है. उसने करीब 14 साल बाद यानी 2024 में जाकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. जो उसका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अफगानी टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमी-फाइनल में जगह सुन‍िश्च‍ित की.

Advertisement
Afghanistan storm into maiden World Cup semi-finals; Australia knocked out (Credit: Getty) Afghanistan storm into maiden World Cup semi-finals; Australia knocked out (Credit: Getty)

Krishan Kumar

  • किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट) ,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

Afghanistan Vs Bangladesh T20 World Cup 2024 Highlights: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 स्टेज का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुआ. क्या मुकाबला हुआ, जबरदस्त और शानदार... मैच में वो सारे एल‍िमेंट थे, ज‍िसकी फैन्स उम्मीद करते हैं. मैच के हीरो अफगानी टीम के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' नवीन उल हक और राश‍िद खान रहे. दोनों ने ही 4-4 विकेट हास‍िल किए. इन दोनों के प्रदर्शन के बलबूते अफगान‍िस्तान की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची. 

Advertisement

जिसके पास अभ्यास के लिए खुद का मैदान तक नहीं...

स्टेडियम में मौजूद समर्थकों तक की आंखें भर आई. कैरेबियाई सरजमीं से काबुल तक क्रिकेटप्रेमियों को भावविभोर करने वाली इस उपलब्धि का कयास क्रिकेट पंडित भी नहीं लगा सके थे. राजनीतिक अस्थिरता, युद्ध की विभीषिका झेलने वाले देश की ऐसी टीम ने यह कारनामा कर दिखाया, जिसके पास अभ्यास के लिए खुद का मैदान तक नहीं है.

इस रोमांचक मुकाबले में पासा पल पल बदलता रहा, लेकिन आखिर में बाजी राशिद खान के रणबांकुरों के नाम रही... जिन्होंने इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज का टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर भी बांध दिया. अब सेमीफाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से और भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी.

इस मुकाबले में बांग्लादेश, अफगान‍िस्तान के प्रदर्शन पर तो फैन्स की नजरें थीं, वहीं इस मैच के रिजल्ट पर ऑस्ट्रेल‍िया की भी नजर थी. क्योंकि अगर अफगान‍िस्तान हारता तो ऑस्ट्रेल‍िया को टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिला जाता, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. कुल मिलाकर अफगान‍िस्तान ने इस मैच में बांग्लादेश को पटखनी देकर अंत‍िम-4 का टिकट सुन‍िश्च‍ित कर लिया.   

Advertisement

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में हुए इस मैच मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 8 रनों (DLS मेथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अफगान‍िस्तान की टीम 2010 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है, उसने अब 2024 में जाकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. जो उनका इस फॉर्मेट में फ‍िलहाल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यानी एक लंबी क्रिकेट यात्रा के बाद अफगान‍िस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में एक खास मुकाम हास‍िल किया है. 

मैच जीतने के बाद राश‍िद खान हेड कोच जोनाथन ट्रॉट से मिलकर भावुक हो गए (@ICC)

बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 116 रनों का लक्ष्य 12.1 ओवरों में हासिल करना था, बाद में बार‍िश के कारण यह टारगेट DLS मैथड  से रिवाइज होकर 19 ओवर्स 114 होकर हुआ. ज‍िससे बांग्लादेशी टीम दूर रह गई. वहीं, इस मैच में अफगान‍िस्तान की जीत से ऑस्ट्रेल‍िया की टीम भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. 

कैसे चमत्कार है अफगान‍िस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की यह यात्रा? 

अफगान‍िस्तान की आज (25 जून) जीत बांग्लादेश के ख‍िलाफ तो अहम रही, वहीं खास बात यह रही कि अफगान‍िस्तान का सेमीफाइनल तक का यह सफर कहीं से भी तुक्का नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि उसने अपनी सेमीफाइनल तक की इस महायात्रा में ऑस्ट्रेल‍िया जैसी टीम के भी होश उड़ाए थे. वहीं, ग्रुप मुकाबलों में तो अफगान‍िस्तान ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को पटखनी दी.

Advertisement

इस जीत ने एक बात तो साबित कर दी कि अफगान‍िस्तान की टीम इस बार एक नए इरादे से खेलने आई थी. सुपर 8 और ग्रुप सी के मुकाबलों में अफगान‍िस्तान का सफर कैसा रहा, आइए आपको बताते हैं. 

सुपर 8 में अफगान‍िस्तान का प्रदर्शन 

25 जून: अफगान‍िस्तान ने बांग्लादेश ने 8 रनों (DLS मेथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 
23 जून: अफगान‍िस्तान ने 21 रनों से ऑस्ट्रेल‍िया को हराया था. 
21 जून: अफगान‍िस्तान की टीम भारतीय टीम से 47 रन से हार गई. 

ग्रुप C के मैचों में प्रदर्शन 

- वेस्टइंडीज ने अफगान‍िस्तान को 104 रनों से हराया
- अफगान‍िस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया 
- अफगान‍िस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराया 
- अफगान‍िस्तान ने युगांडा को 125 रनों से हराया. 

टी20 विश्व कप की एक पारी में 4 विकेट लेने वाले दो गेंदबाज

उमर गुल (4/25) और शाहिद अफरीदी (4/19) बनाम स्कॉटलैंड, डरबन, 2007
मुजीब रहमान (5/20) और राशिद खान (4/9) बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021
फजलहक फारूकी (4/17) और राशिद खान (4/17) बनाम न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस, 2024
राशिद खान (4/23) और नवीन-उल-हक (4/26) बनाम बांग्लादेश, किंग्सटाउन, 2024


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement