टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और सोमवार से उसका मिशन शुरू हो रहा है. टीम इंडिया 10 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जहां से ऑस्ट्रेलिया में रणनीति बनाने की शुरुआत होगी. इस बीच टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत सुर्खियों में हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं, ऐसे में फैन्स इसे ऋषभ पंत से जोड़कर सोशल मीडिया पर मज़े ले रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी का भी इस मसले पर मज़ेदार ट्वीट आया है. अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा कि ऋषभ को एक अच्छे वकील की ज़रूरत है.
क्लिक करें: 'पंत का करियर तो खत्म…', टी-20 वर्ल्डकप से पहले उर्वशी रौतेला पहुंचीं ऑस्ट्रेलिया तो फैन्स ने लिए मज़े
रविवार दोपहर को अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा कि ऋषभ पंत एक अच्छा वकील डिजर्व करते हैं और उनके हक में एक रोक का आदेश आना चाहिए. आपको बता दें कि अभिषेक मनु सिंघवी ने इस ट्वीट में और कुछ नहीं लिखा और ऐसा नहीं बताया कि यह किस मसले पर कहा गया है.
लेकिन ट्वीट की टाइमिंग ही सबकुछ बयां कर रही है कि उर्वशी रौतेला के पोस्ट के बाद ऋषभ पंत को लेकर जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा था. यह उससे जुड़ा ही है. फैन्स ने भी अभिषेक मनु सिंघवी के इस ट्वीट पर मज़े लिए और लिखा कि वर्ल्डकप के लिए यह काफी जरूरी हो गया है.
दरअसल, टीम इंडिया 7 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंची है और पर्थ में प्रैक्टिस शुरू की है. इसी के बाद उर्वशी रौतेला का पोस्ट आया, जिसमें उसने लिखा कि मेरे दिल ने ऑस्ट्रेलिया जाने को कहा है. फैन्स ने इसे टी-20 वर्ल्डकप और ऋषभ पंत से जोड़ा है.
ऋषभ पंत को लेकर पहले भी उर्वशी रौतेला ट्वीट और पोस्ट करती रही हैं. वह एशिया कप देखने के लिए यूएई भी गई थीं, इसके अलावा उर्वशी ने हाल ही में बिना नाम लिए ऋषभ पंत को बर्थडे की बधाई भी दी थी. जिसको लेकर वह काफी ट्रोल हुई थीं.
aajtak.in