Ind Vs Aus: भारत की हार पर भड़के कांग्रेस नेता, बोले- किसी को चोटिल कर उमरान मलिक को लाओ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की चार विकेट से हार हुई. भारतीय बॉलिंग यूनिट यहां पूरी तरह से फ्लॉप नज़र आई. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अब ट्वीट कर लिखा है कि वर्ल्डकप के लिए बुमराह-शमी बहुत ज़रूरी है.

Advertisement
अभिषेक मनु सिंघवी (File Pic) अभिषेक मनु सिंघवी (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है. मोहाली में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी, इसके बाद भारतीय टीम की रणनीति पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए और कुछ सुझाव भी दिए.

Advertisement

अभिषेक मनु सिंघवी क्रिकेट के फैन हैं और लगातार इससे जुड़े ट्वीट करते रहते हैं. मोहाली टी-20 के बाद कांग्रेस नेता ने लिखा कि टीम इंडिया को इस तथ्य को याद रखना चाहिए कि उन्हें टी-20 वर्ल्डकप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की ज़रूरत पड़ेगी. मोहाली में जिस तरह की पिच मिली है, ऑस्ट्रेलिया में भी वैसी पिच मिलेंगी.

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी को चोटिल करके उमरान मलिक को भी टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम में लाया जा सकता है. अभिषेक मनु सिंघवी का यह ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है और ट्विटर पर वायरल हो गया है. 

अगर टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो भारत ने जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह जैसे तेज़ गेंदबाज़ों को चुना है. जबकि मोहम्मद शमी को रिजर्व में रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से पहले शमी को कोरोना हो गया था, ऐसे में अभी उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. यही वजह है कि भारत की तेज़ गेंदबाज़ी चिंता का विषय बनी हुई है. 

208 रन भी नहीं बचा पाया भारत

बता दें कि मोहाली टी-20 मैच में तो टीम इंडिया के बॉलर्स की दुर्गति हो गई. भारत ने यहां पहले बैटिंग करते हुए 208 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 5 ओवर में 60 से ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल की और टीम इंडिया की हालत पस्त कर दी. 

भारतीय टीम के लीड बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने मोहाली टी-20 मैच में सिर्फ 4 ओवर में ही 52 रन लुटवा दिए. 19वें ओवर में भुवी ने 16 रन दिए, इसी ने भारत की हार तय कर दी. तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में भारत अब 0-1 से पिछड़ गया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement