Advertisement

क्रिकेट

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बोले- वॉर्नर के साथ ओपनिंग करेगा ये बल्लेबाज

aajtak.in
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज विल पुकोवस्की को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि कप्तान टिम पेन भारत के खिलाफ सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स से ही पारी का आगाज कराना चाहते हैं.

  • 2/5

पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में लगातार दो दोहरे शतक समेत काफी रन बनाए. इसके बावजूद पेन ने संकेत दिया कि डेविड वॉर्नर के साथ बर्न्स ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘बर्न्स ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था. उसकी और वॉर्नर की साझेदारी टीम के लिए जरूरी है.' 
 

  • 3/5

टिम पेन कहा, ‘बर्न्स ने पिछले साल हमें अच्छी शुरूआत दिलाई. बर्न्स फॉर्म में नहीं है, लेकिन हमें पता है कि वह कितना उपयोगी है. उसका टेस्ट क्रिकेट में औसत 40 के करीब है और मैं चाहता हूं कि वह पारी की शुरुआत करे.’ पूर्व कप्तान मार्क टेलर, इयान चैपल, माइकल क्लार्क और किम ह्यूज समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने एडिलेड ओवल पर पुकोवस्की को उतारने की हिमायत की है.

Advertisement
  • 4/5

भारतीय टीम 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैच खेलेगी. वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी. इसके बाद 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा.

  • 5/5

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में ही है और दो सप्ताह का क्वारनटीन पीरियड निकाल रही है. टीम का क्वारनटीन का पांचवां दिन है यह 27 नवंबर को होने वाले पहले वनडे मैच से एक दिन पहले समाप्त होगा.

Advertisement
Advertisement