Advertisement

क्रिकेट

जब एक रन आउट से प्रीति जिंटा में आई 'जान', जमकर किया डांस

aajtak.in
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • 1/16

किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रन से हराया. उस समय प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा .

  • 2/16

कोलकाता की इनिंग के दौरान 18वें ओवर के दौरान जब क्रिस लिन बैटिंग कर रहे थे. उस समय टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा इतनी खुश हुई कि अचानक डांस करने लगीं.

  • 3/16

जब पंजाब ने 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था, तो प्रीति को बहुत  खुशी हुई.

Advertisement
  • 4/16

किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीटी जिंटा शुरुआत से ही टीम के साथ रही हैं.

  • 5/16

प्रीति ने टीम के खिलाड़ियों को हर समय आच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है.

  • 6/16

प्रीति ने पंजाब के फैन्स को एक साथ लाने में कामयाबी हासिल कर चुकी है. उनका फैन के साथ रिलेशन हमेशा से ही अच्छा रहा है.

Advertisement
  • 7/16

मंगलवार को, जब कोलकाता की पारी के 18वें ओवर के दौरान जब क्रिस लिन ने शॉट खेला तो अक्षर पटेल ने गेंद को सीधा विकेटकीपर की ओर फेंका. और क्रिस लिन रन आउट हो गये. जब तक मामला तीसरे अंपायर के पास था, तब तक तो प्रीति थोड़ी चिंता में थी. लेकिन जैसे ही लिन आउट हुए तो प्रीति जिंटा झूम उठीं.

  • 8/16


आपको बता दें कि पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा था.168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गवां कर 153 रन ही बना पाई और ये मैच 14 रन से हार गई.

  • 9/16

कोलकाता की ओर से क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए जबकि सुनील नरेन ने 18 रन बनाए. पंजाब की ओर से राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए.

Advertisement
  • 10/16

अपने 3 ओवर के स्पेल में 31 रन पर 2 विकेट लेकर पंजाब की जीत के हीरो रहे मोहित शर्मा. इस जीत के साथ पंजाब की टीम के 12 अंक हो गए है और उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम है.

  • 11/16

जैसे ही थर्ड अंपायर ने क्रिस लिन को आउट बताया, प्रीति इतनी ज्यादा खुश हो गईं कि डांस करने लगीं. दरअसल लिन के आउट होने के बाद पंजाब की टीम का रास्ता साफ हो गया था, इसी वजह से प्रिटी डांस कर रही थीं.

आगे देखें जश्न मनाती प्रीति जिंटा की फोटोज...



  • 12/16


  • 13/16


  • 14/16


  • 15/16


  • 16/16


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement