आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब चंद दिन बचे हैं. इस बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत अकेले ही वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी.
वर्ल्ड कप से पहले दो स्टार खिलाड़ियों का फॉर्म चिंता टीम इंडिया के लिए का सबब पैदा कर रहा है. इसमें सबसे पहला नाम फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का है. शार्दुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में गेंद से काफी महंगे साबित हुए थे. शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुल 14 ओवरों में 113 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.
शार्दुल ने अबतक 44 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 6.24 का रहा है. यह काफी चिंताजनक है. चूंकि शार्दुल बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने में माहिर हैं, इसी चलते उन्हें प्लेइंग-11 में मोहम्मद शमी पर तरजीह दी जा रही है. लेकिन यदि वो ऐसे ही रन लुटाते रहेंगे तो भारत की मुसीबत बढ़नी तय है.
मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव का भी वनडे फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. सूर्या ने अबतक 30 वनडे मैचों की 28 पारियों में 27.79 की औसत से 667 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले. हालांकि अच्छी बात यह रही कि सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दो अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए.
वर्ल्ड कप के दौरान श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और केएल के रहते सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग-11 में शायद ही मौका मिले. लेकिन किसी खिलाड़ी के अनफिट होने पर उनकी जरूर टीम को पड़ सकती है. ऐसे में सूर्यकुमार को अभी से कमर कस लेनी होगी.
चिंता का एक सबब भारतीय टीम की हालिया समय में खराब फील्डिंग भी रही है, जिससे उसके मिशन वर्ल्ड कप को धक्का पहुंचता है. एशिया कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों की लचर फील्डिंग देखने को मिली थी. सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने मौके गंवाए थे.
वर्ल्ड कप के लिए भारत का फाइनल स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर.
सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)