Advertisement

क्रिकेट

धोनी 'बाहुबली', शिखर 'गब्बर', कोहली 'चीकू', किसके क्या नाम?

aajtak.in
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • 1/9

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के कई नाम हमेशा चर्चा में रहते हैं. आज हम आपको सभी के निक नेम बताते हैं.

ओपनर शिखर धवन का मशहूर नाम गब्बर है. जब भी वह शतक बनाते हैं, तो अलग ही अंदाज में जश्न भी मनाते हैं. धवन का कहना है कि जब वह रणजी टीम में खेलते थे, तब उनके साथियों ने उनका नाम गब्बर रखा था.

  • 2/9

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यूं तो निक नेम माही है, यह सभी जानते हैं. लेकिन जब से फिल्म बाहुबली आई है, तब से उनका नाम बदल गया है.

हमेशा लंबे-लंबे छक्के मारने वाले धोनी का नाम महेंद्र सिंह बाहुबली को हो गया है. आपको बता दें कि फिल्म में प्रभास का नाम भी महेंद्र बाहुबली था. ल

  • 3/9

भारतीय कप्तान विराट कोहली का निक नेम चीकू है. कोहली बताते हैं कि बचपन में वह गोलमटोल थे, और उनके कान काफी बड़े थे. तब उनके कोच ने एक कोमिक्स के कैरेक्टर पर उनका नाम चीकू रखा था. आपने कई बार धोनी को भी विकेट के पीछे से उन्हें से चीकू कहते सुना होगा.

Advertisement
  • 4/9

टीम के रॉकस्टार रवींद्र जडेजा का निकनेम जड्डू है. वहीं उन्हें टीम में बापू के नाम से भी बुलाया जाता है, क्योंकि वह गुजरात से है. हालांकि जडेजा का सबसे ज्यादा फेमस नाम तो सर जडेजा है. ये नाम धोनी ने उन्हें दिया है. 

  • 5/9

भारतीय टीम के उभरते सितारे हार्दिक पंड्या का निकनेम हैरी है. हार्दिक कहते हैं कि टीम में उन्हें कई नामों से बुलाते हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा हैरी पसंद है.

  • 6/9

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का घर का नाम सोनू है. लेकिन वह भज्जी नाम से मशहूर हैं. वहीं उनके नाम के साथ हमेशा ही टर्बनेटर जोड़ा जाता है.

Advertisement
  • 7/9

रवि. चंद्रन अश्विन का निक नेम ऐश है. अश्विन के अनुसार, क्योंकि लोगों को ये नाम लेने में आसानी होती है, इसलिए उन्हें इस नाम  से बुलाते हैं. 

  • 8/9

ओपनर रोहित शर्मा का निक नेम शाणा है. ये नाम उन्हें युवराज सिंह ने दिया है. क्योंकि रोहित मुंबई से है शायद यही वजह से ही उनका नाम रखा गया है. वहीं फैन रोहित को हिटमैन के नाम से जानते हैं.

  • 9/9

सुरेश रैना का निक नेम सोनू है. रैना का यह घर का नाम है और टीम में भी यही नाम चलन में है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement