Advertisement

क्रिकेट

कोहली के स्कूल का नायाब तरीका- वर्ल्ड कप में ऐसे भेजा अपना आशीर्वाद

टीके श्रीवास्तव
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • 1/5

इंग्लैंड में जारी आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली को आशीर्वाद देने के लिए उनके स्कूल ने एक नायाब तरीका अपनाया है.

  • 2/5

स्टार स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके बताया कि दिल्ली के उत्तम नगर स्थित विशाल भारती स्कूल ने भारतीय कप्तान को आशीर्वाद देने के लिए लंदन में उनके लिए स्कूल की मिट्टी भेजी है.

  • 3/5

स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया 'विराट कोहली के स्कूल की मिट्टी उन्हें आशीर्वाद देने लंदन जा रही है. विराट ने स्कूल में ही क्रिकेट खेलना सीखा.'

Advertisement
  • 4/5

कोहली ने 9वीं क्लास में सेवियर कॉन्वेंट स्कूल में शामिल होने से पहले विशाल भारती में ही पढ़ाई की थी. विशाल भारती में पढ़ाई करने के दौरान ही वह 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में शामिल हुए थे.

  • 5/5

उस वक्त से लेकर अब तक कोहली ने एक लंबा सफर तय किया है. वह 2008 में पहली बार भारतीय टीम के लिए खेले और फिर कप्तान बने. विश्व कप में भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.

Advertisement
Advertisement