Advertisement

क्रिकेट

जडेजा के कैच पर झूमा सोशल मीडिया, आए ऐसे फनी कमेंट

aajtak.in
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • 1/7

क्रिकेट विश्व कप में रविवार को भारत का मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से हो रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और भारत को पहले विकेट के लिए भी तरसा दिया. लेकिन मैच के 23 वें ओवर में इंग्लैंड की टीम को पहला झटका लगा. कुलदीप यादव की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में जेसन रॉय रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे. जडेजा केएल राहुल की जगह फील्डिंग के लिए आए थे. उनके इस कैच लेने और भारत को पहला विकेट मिलने के बाद सोशल मीडिया में जडेजा ट्रेंड करने लगे और लोगों ने उनकी शानदार फील्डिंग पर फनी कमेंट करना शुरू कर दिया. सर जडेजा फैन नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आप जडेजा को टीम से बाहर रख सकते हैं लेकिन आप उन्हें मैच से बाहर नहीं कर सकते.

  • 2/7

वहीं प्रणय शाह नाम के एक ट्विटर यूजर ने जडेजा के शानदार कैच लेने पर फिल्म  मुन्नाभाई एमबीबीएस की एक तस्वीर को शेयर किया जिस पर लिखा था तू बहुत मस्त काम करता है. उन्होंने ट्वीट में लिखा अब भारतीयों के पास जडेजा है.

  • 3/7

जडेजा की मैदान पर वापसी और शानदार कैच को लेकर रोशन राय नाम के एक ट्विटर यूजर ने  फिल्म वेलकम की एक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा है कि देखो वो जिंदा है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि जो लोग जडेजा को भूल गए थे उनके कैच लेने के बाद उनका रिएक्शन ऐसा ही था.

Advertisement
  • 4/7

टीम इंडिया को 20 ओवर तक विकेट नहीं मिलने पर अनिकेत नाम के एक ट्विटर यूजर ने  फिल्म फिर हेराफेरी की एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें लिखा हुआ हुआ है कि विकेट किधर है. उन्होंने ट्वीट में लिखा भारतीय दर्शक 17 वें ओवर तक विकेट नहीं मिलने के बाद.

  • 5/7

बाबू भैय्या नाम के ट्विटर हैंडल से काफी देर बाद भारत को विकेट मिलने पर फिल्म लगान की एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें भूरा को गेंदबाजी करते हुए दिखाया गया है. उसकी तुलना इंग्लैंड के खिलाफ पहला विकेट लेने वाले कुलदीप यादव से की गई है.

  • 6/7

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे भारतीय गेंदबाजों के झुक जाने पर कवि कुमार विश्वास ने भी ट्विटर के जरिए चुटकी ली है. उन्होंने लिखा, 'हे इंडियन टीम, मेज़बानों की इतनी शर्म भी ठीक नहीं क्योंकि ये जिस-जिस देश में गए, इन्होंने कभी किसी की कोई शर्म-लिहाज़ की नहीं है ! लगान वापस वसूलो यारों.'

Advertisement
  • 7/7

वहीं एक और तस्वीर ट्विटर पर यूजर ने शेयर की है जिसमें पाकिस्तान टीम के समर्थकों को भारत की जीत की दुआ करते हुए दिखाया गया है. बता दें पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत हद तक भारत की जीत पर निर्भर करता है. 

Advertisement
Advertisement